फगवाड़ा, (शिव कौड़ा): कांग्रेस छोड़ आप पार्टी में शामिल होने के बाद डा. राजकुमार चब्बेवाल का आज फगवाड़ा आगमन पर पार्टी के हलका इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान के आवास पर समूह पार्टी वर्करों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मान ने डा.चब्बेवाल का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी मतदाताओं में अच्छी पकड़ है और राजनीति की बरीकियों को बाखूबी जानते हैं। उनके आप पार्टी में शामिल होने से आगामी लोकसभा चुनाव में आप पार्टी को भारी लाभ होगा। डा.चब्बेवाल ने मान सहित समूह वर्करों का सम्मान और स्वागत के लिये आभार जताया। उन्होंने समूह वर्करों से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने तथा होशियारपुर लोकसभा हलके से पार्टी उम्मीदवार की विजयश्री सुनिश्चित करने का आह्वान किया। वरिष्ठ आप नेता दलजीत सिंह राजू, हरनूर सिंह हरजी मान एवं अन्यों ने कहा कि आप उम्मीदवार को फगवाड़ा विधानसभा हलकें में भारी लीड दिलाई जायेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ आप नेता हरमेश पाठक, ब्लाक प्रधान वरुण बंगड़ चक हकीम, बलवीर ठाकुर, राजा कौलसर, नरेश  शर्मा, फौजी शेरगिल, समर गुप्ता, रविन्द्र रवि पूर्व पार्षद, गुरविन्द्र गुरी, अमरिन्द्र सिंह, अवतार सिंह सरपंच पंडवा, बोबी बेदी, रघबीर कौर, गुरदीप सिंह तुली, प्रितपाल  कौर तुली, रणजीत पाबला, मोनिका शर्मा, चमन लाल, सरबजीत, राकेश कुमार केशी, अरुण वशिष्ठ, अनिल पांडे, निर्मल सिंह, इन्द्रजीत पीपारंगी, मनप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह सहित अन्य आप वर्कर और समर्थक उपस्थित थे।