पंजाबियों के लिए आप की राजनीतिक चालों से जागने का समय: चुघ
चंडीगढ़,(राजदार टाइम्स): भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने तुच्छ राजनीतिक कारणों से राज्य की स्कूली शिक्षा प्रणाली का मजाक उड़ाने के लिए आज पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ‘आप’ सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए मौड़ मंडी में आम आदमी पार्टी की’ रैली के दिन बठिंडा के स्कूलों को बंद रखने के तरीके पर कड़ा विरोध व्यक्त किया। ‘आप’ सरकार पर व्यंग्य करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एक तरफ तो सिर्फ तस्वीरें खिंचवाने के लिए स्कूलों में जाकर औचक जांच कर रहे हैं, दूसरी तरफ अपनी राजनीतिक रैलियों को सफल बनाने के लिए स्कूली छात्रों और स्कूल स्टाफ का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। चुघ ने सवाल किया कि अगर राजनीतिक रैली हो रही है तो स्कूली छात्रों को छुट्टी देने की जरूरत कहां है और स्कूल स्टाफ को आप के राजनीतिक गेम प्लान के लिए क्यों लगाया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि पंजाब का राज्य प्रशासन पूरी तरह से चरमरा गया है। तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद भगवंत मान की सरकार केवल केंद्रीय योजनाओं पर आधारित राजनीतिक नौटंकी कर रही है, जहां उसके सभी 251 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और नोटा से भी कम वोट मिले है। चुघ ने पंजाब के लोगों से ‘आप’ सरकार की राजनीतिक नौटंकियों और उसके खोखले दावों से जागने का आह्वान किया।