कहा, जनता को सुविधा देनी है तो सेवा केन्द्रों के सिस्टम में तेजी लाए सरकार
होशियारपुर, (राकेश राणा): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि पंजाब की आप सरकार द्वारा आप दी सरकार आप दे द्वार के अधीन जगह जगह लगाए जा रहे कैंप मात्र छलावा हैं। ऐसा करके पंजाब की आप सरकार जनता की वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है। उक्त विचार खन्ना ने जनसेवकों के साथ जनता को हो रही असुविधा पर चर्चा करते हुए व्यक्त किए। खन्ना ने कहा कि एक तरफ सेवा केन्द्रों में जनता का काम सही ढंग से नहीं हो रहा जिससे जनता पहले ही हताष है अब पंजाब सरकार जगह-जगह कैंप लगाकर जनसैलाब इक_ा करने का प्रयास कर रही है। जनता सरकार से पूछना चाहती है कि पंजाब सरकार जो कैंप लगा रही है, वहां सेवा के न्द्रों की तरह न तो पर्याप्त साजो सामान होता है और न ही कर्मचारी तो पंजाब सरकार इन कैंपों के जरिए जनता को कैसे सुविधा देगी क्योंकि अगर सुविधा ही देनी होती तो सरकार सेवा केंन्द्रों में भी दे सकती है। पंजाब सरकार के अधीन कई सेवाएं समय रहते पूरी करनी होती हैं अन्यथा जनता को कई सेवाओं पर लेट फीस या कोर्ट फीस देना पड़ता है। पंजाब सरकार द्वारा लगाए जा रहे कैंपों में देखने को मिला है कि कैंप में तैनात कर्मी लोगों का नाम पता लिख कर उन्हें सेवाएं घर आकर देने का दावा करते हैं। ऐसे में जनता सरकार से पूछना चाहती है कि अगर सरकार लोगों के घर तक पहुंच करने में विफल रहती है या देरी कर देती है तो जनता को लगने वाली लेट फीस या कोर्ट फीस कौन देगा। खन्ना ने कहा कि अक्सर यह सुनने को मिलता है कि पंजाब सरकार के अधीन चल रहे सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को अध्यापक आमदन, जाति या रिहायश संबंधी सर्टीफिकेट जमा करवाने के लिए बहुत कम समय देते हैं जो कि पर्याप्त नहीं होता। इसके लिए अभिभावकों को परेशान होना पड़ता है। जनता पंजाब सरकार से पूछना चाहती है कि क्या शिक्षा विभाग को यह नहीं पता कि सर्टीफिकेट जारी होने में 7 से 15 दिन तक का समय लग जाता है क्योंकि शिक्षा विभाग भी पंजाब सरकार के अधीन ही कार्य करता है तो पंजाब सरकार की कार्यप्रणाली और इसके अधीन काम कर रहे अधिकारीयों की कथनी में अंतर के चलते जनता क्यों परेशान हो रही है। खन्ना ने कहा कि पंजाब सरकार लोकसभा चुनावों से पहले जनता की वाहवाही लूटकर उनका मत हासिल करने का प्रयास कर रही है परंतु आप सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि जनता ही जनार्दन है। जनता सूझवान है जिसे सब दिखता है। खन्ना ने कहा कि अगर पंजाब सरकार जनता को सुविधा ही देना चाहती है तो पंजाब सरकार कैंप लगाने जैसे दिखावे समाप्त कर अपने सिस्टम को सुधारे तथा इसमें तेजी लाए। इसी के साथ साथ अपने सभी विभागों को सही तरीके से कम्युनिकेट रखे ताकि विभागों के कम्युनिकेशन गैप के कारण जनता परेशान न हो।