सांसद राजकुमार चब्बेवाल ने गांव फुगलाना में लगे कैंप का लिया जायजा
लोगों को इन शिकायत निवारण कैंपों में अधिक से अधिक हिस्सा लेने के लिए किया प्रेरित
कहा, कैंप के माध्यम से सभी विभागों के अधिकारी लोगों के घरों के नजदीक आकर दे रहे हैं सरकारी सेवाएं
होशियारपुर,(राकेश राणा): पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर जिला प्रशासन की ओर से लोगों की शिकायतें, समस्याओं को उनके घरों के नजदीक जाकर निपटारा करने के प्रयासों के अंतर्गत ‘आप दी सरकार आप दे दुआर’ प्रोग्राम के अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र चब्बेवाल के गांव फुगलाना के कम्यूनिटी सैंटर में गांव फुगलाना, मेहटियाना, मोना कलां व फदमां का सांझा शिकायत निवारण कैंप लगाया गया। इस दौरान सांसद डा.राज कुमार चब्बेवाल ने कैंप में विशेष तौर पर शिरकत की और लोगों की समस्याओं को सुना। कैंप के दौरान जहां लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देते हुए उनकी समस्याएं सुनी गई, वहीं पंजाब सरकार की ओर से नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के बारे में लोगों को जानकारी दी गई व उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। डा.राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि पंजाब सरकार के इस प्रयास के अंतर्गत अब लोगों को सेवाएं उनके घरों के नजदीक दी जा रही हैं। इन कैंपों की लगातार मानिटरिंग मुख्य भगवंत सिंह मान की ओर से स्वंय की जा रही है। मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में सभी गांवों व शहरों में यह कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को उनकी घरों के नजदीक सरकारी सेवाएं मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार आम आदमी को ध्यान में रखते हुए ही योजनाएं तैयार कर रही है ताकि जमीनी स्तर पर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। कैंपों में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तैनात है और लोगों की समस्याओं को बड़े ही ध्यान से सुनकर उनका योग्य हल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन कैंपों का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके घरों के नजदीक व एक छत के नीते पंजाब सरकार की ओर से जारी जन कल्याण स्कीमों का लाभ पहुंचाना व नागरिकों की मुश्किलों को सुनकर जल्द निपटारे को यकीनी बनाना है। उन्होंने जिला वासियों को अपील करते हुए कहा कि यह कैंप अलग-अलग स्थानों पर लगेंगे और लोग ज्यादा से ज्यादा इन कैंपों का लाभ उठाएं। हलका इंचार्ज व पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास व वित्तिय कार्पोरेशन के चेयरमैन हरमिंदर सिंह संधू ने इलाका निवासियों को विश्वास दिलाया कि लोगों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जाएगा, जिसके लिए सरकारी विभाग खुद चलकर लोगों तक पहुंच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान का विजन है कि लोगों को अपने कार्यों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न मारने पड़े, जिसके लिए पूरे प्रदेश में इस तरह के शिकायत निवारण कैंपों का आयोजन हो रहा है। डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि मुख्य मंत्री के निर्देशों पर सप्ताह में दो दिन यह कैंप लगाए जा रहे हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन शिकायतों का मौके पर हल नहीं होता, उन शिकायतों का समयबद्ध तरीके से हल किया जाए। इस संबंध में संबंधित एस.डी.एम की ओर से शिकायतों की मानिटिरंग की जा रही है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न आए। इन कैंपों में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद होते हैं और उनकी ओर से लोगों को उनके विभाग की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जहां विस्तार से बताया जाता है वहीं योग्य लाभार्थी का फार्म भी भरा जाता है, ताकि योग्य लाभार्थी तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान संबंधी जागरुक करते हुए लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। अगर आपके आस-पास कोई व्यक्ति नशा बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें और मिल कर नशे के कुष्ठ को खत्म करने में सहयोग दें। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, हलका इंचार्ज व पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास व वित्तिय कार्पोरेशन के चेयरमैन हरमिंदर सिंह संधू, एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस, डी.एस.पी चब्बेवाल शिवधरन सिंह, तहसीलदार मनवीर सिंह ढिल्लों, नायब तहसीलदार हर्षवीर सिंह गोयल, पंजाब गौ सेवा आय़ोग के सदस्य व पार्षद जसपाल सिंह चेची, मोहन लाल चित्तों, सरपंच बख्शो देवी, रुपल ठाकुर, सुखबीर, तरुण अरोड़ा के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।