फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): द फैडरेशन आफ आढ़ती एसोसिएशन पंजाब के आह्वान पर पंजाब भर की समूह आढ़ती एसोसिएशनों की तरफ से अपनी मांगों के समर्थन में शुरु की गई, अनिश्चितकालीन हड़ताल के पांचवे दिन आज भी कामकाज पूरी तरह से ठप्प रहा और धान की खरीद का काम शुरु नहीं हो सका। इस दौरान होशियारपुर रोड स्थित मुख्य अनाज मंडी के गेट नंबर वन पर आढ़तियों और मुनीमों की तरफ से लगाये धरने में उनकी मांगों को समर्थन देने के लिये वरिष्ठ अकाली नेता और मार्कफैड के पूर्व चेयरमैन जरनैल सिंह वाहद, हलका फगवाड़ा शहरी इंचार्ज रणजीत सिंह खुराना, देहाती इंचार्ज राजिन्द्र सिंह चंदी सहित अन्य अकाली नेताओं सहित पहुंचे। अकाली नेताओं को भी एसोसिएशन की तरफ से मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपा गया। जरनैल सिंह वाहद सहित अकाली नेतओं ने भी आढ़तियों के साथ एकजुटता का प्रदर्शन किया।
एसोसिएशन के जिला प्रधान नरेश भारद्वाज एवं कुलवंत राय पब्बी प्रधान ने समर्थन के लिये अकाली नेताओं का आभार जताया और कहा कि धरने को पांच दिन हो गये लेकिन मुख्यमंत्री रहस्यमयी चुप्पी धारण किये हुए हैं। जिससे धान की खरीद को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है और आढ़तियों को सडक़ों पर संघर्ष के लिये विवश किया जा रहा है। ज्ञात रहे कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी के हलका विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल और भाजपा के पूर्व केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश भी आढ़तियों को अपने समर्थन का ऐलान कर चुके हैं। यदि आढ़ती भी सडक़ों पर आकर आंदोलन करने लगे तो पंजाब सरकार के लिये स्थिति को संभालना बेहद कठिन हो जायेगा क्योंकि किसान पहले ही सडक़ों पर संघर्ष कर रहे हैं। इस अवसर पर अकाली नेताओं बहादुर सिंह संगतपुर, सरूप सिंह खलवाड़ा, झिरमल सिंह भिंडर, सुखविन्द्र सिंह कंबोज, गुरसिमर सिंह यूथ प्रधान, जसविन्द्र सिंह भगतपुरा, गुरमुख सिंह चाना, बलजीत सिंह बल्लू वालिया, सतविन्द्र सिंह घुम्मण, प्रदीप सिंह, विशु, हरमन, गुरदीप सिंह खेड़ा, शरणजीत सिंह अटवाल के अलावा बलजीत सिंह, शिव कुमार गुप्ता, वरिन्द्र पाठक, जतिन्द्र सिंह बोपाराय, जतिन्द्र मोहन शर्मा, अश्वनी कुमार, हरजीत सिंह परहार, अमोलक सल्ल, नरेश शर्मा, विकास बांसल, जसविन्द्र घुम्मण, सुरिन्द्र मोहन, अमृतपाल सिंह कुलार, डिप्टी राय, हर्ष कुमार, गगन सोनी आदि उपस्थित थे।