5 नवंबर व 2, 3 दिसंबर छुट्टी वाले दिन वोटर सूची के विशेष संशोधन संबंधी लगाए जाएंगे विशेष कैंप : कोमल मित्तल
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से योग्यता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर वोटर सूचियों के विशेष संशोधन संबंधी शनिवार व रविवार की छुट्टी वाले दिन भी विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार पूरे जिले के सभी पोलिंग बूथों पर विशेष कैंप लगाकर वोटर सूची में संशोधन संबंधी दावे व एतराज प्राप्त किए गए। इस दौरान सभी उप मंडलों के एस.डी.एम्ज की ओर से अलग-अलग पोलिंग बूथों की चैकिंग की गई। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि वोटर सूचियों का प्राथमिक प्रकाशन 27 अक्टूबर से शुरु हो गया था और 9 दिसंबर 2023 तक दावे व एतराज प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंधी 5 नवंबर 2023, 2 दिसंबर 2023 व 3 दिसंबर 2023 को जिले के सभी पोलिंग बूथों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जिस दौरान बी.एल.ओज अपने-अपने पोलिंग स्टेशन पर सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक बैठकर योग्य व्यक्तियों से दावे व एतराज प्राप्त करेंगे।