होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद होशियारपुर नगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर एक संगोष्ठी का आयोजन करवाया गया।जिसमें मुख्य अतिथि एबीवीपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अधिवक्ता हर्ष ठाकुर रहे और विशेष उपस्थिति अधिवक्ता पवन कुमार की रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता हर्ष ठाकुर ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस का महत्व समझाया।उन्होंने बताया कि किस तरह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले 76 बर्षों से विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास में मदद कर्ता आया है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत मैं विद्यार्थियों को नशा मुक्त पंजाब को लेकर फार्मा विज़न पंजाब प्रान्त संयोजक कु श्रेया वशिष्ठ द्वारा शपथ दिलाई गयी। इस कार्यक्रम में अभाविप होशियारपुर के ज़िला सेहयोजक अंकित कुंद्रा और होशियारपुर नगर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।