वर्तमान समय में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देने की अति आवश्यकता : गिरिधर शर्मा
विद्यालय द्वारा अपने कार्यक्रम में रामायण व महाभारत को जोडऩा सराहनीय कार्य : महंत रमेश दास
दो दिवसीय नवयुग प्रभा का हुआ समापन
दातारपुर,(एसपी शर्मा): वसिष्ट भारती इंटरनैशनल स्कूल में दो दिवसीय नवयुग प्रभा का समापन कार्यक्रम विद्यालय निर्देशक गिरिधर शर्मा व प्रबंधक कपीश की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि तपोमूर्ति महामण्डलेश्वर 1008 महंत रमेश दास महाराज (गद्दी आसीन बावा लाल दयाल आश्रम दातारपुर/रामपुर), विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मन, गिरिधर शर्मा, कपीश शर्मा, अरूण कश्यप सेवानिवृत प्रि.केवल कृष्ण, प्रि.दिनकर पराशर ने माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। बच्चों ने सर्वप्रथम गणेश व सरस्वती वन्दना की। प्रबंधक कपीश शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों से सभी को परिचित करवाया। इसके उपरांत नन्हें मुन्ने बच्चों ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, डॉन्स, छद्म वेष, जल संरक्षण व मोबाईल फोन पर नाटक की प्रस्तुति की। विद्यालय निर्देशक गिरिधर शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देने की अति आवश्यकता है। जिस पर विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रमों का प्राय: आयोजन होता रहता है। इसके उपरांत बच्चों ने कविता वाचन, भाषण, इंग्लिश नाटक, महिषासुरमर्दिनी, रामायण व महाभारत की प्रस्तुति की। महंत रमेश दास महाराज ने बच्चों की प्रस्तुति को देखते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा अपने कार्यक्रम में रामायण व महाभारत को जोडऩा सराहनीय कार्य है। इससे बच्चों में निश्चित ही अपने पूर्वजों व महापुरूषों के गुण विकसित होंगे। विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मन ने विद्यालय द्वारा बच्चों के शैक्षिक स्तर के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर किए जा रहे, इस प्रकार के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है। यह विद्यालय अच्छे नागरिक निर्माण करने में अहम भूमिका निभा रहा है। बच्चों के भाँगड़े व गिद्दे ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का मन मोह लिया। प्रबंध समिति, मंहत रमेश दास महाराज (दातारपुर धाम) व विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मन द्वारा पारितोषिक वितरण कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। प्रिंसिपल दिनकर पराशर ने सभी के समक्ष विद्यालय वार्षिक रिपोर्ट रखते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पठन-पाठन के साथ-साथ इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन होता रहता है। अंत में आए हुए अतिथियों व अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अगले वर्ष कार्यक्रम की तिथि घोषित की। इस अवसर पर प्रेम लाल, कैप्टन दर्शन, पिंकी मैहता, शुभम, बॉबी कौशल, किशोरी लाल, रणजीत सिंह, गुरप्रीत लवली, अनु शर्मा, अर्चना शर्मा, मधु ठाकुर, मंजु ठाकुर, सुरेश सिंह, सुनयना ठाकुर, सरोज बाला, कर्मजीत सिंह, मधु बाला, दलजीत कौर, रीटा, विनोद, गुरपाल सहित समूह स्टाफ बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।