फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): सर्व नौजवान सभा (रजि.) द्वारा सभा के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह के नेतृत्व में अलायंस इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय डायरैक्टर एवं उद्योगपति जतिंदर सिंह कुंदी के सहयोग से एक जरूरतमंद महिला की आंखों का ऑपरेशन करवाया गया। सभा के शृंखला प्रोजेक्ट आओ पुन्य कमायें के तहत डा.तुषार अग्रवाल की टीम ने बुजुर्ग महिला की आंख का सफल ऑपरेशन किया और लेंस डालकर नई रोशनी प्रदान की। इस दौरान विशेष रूप से पहुंचे नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट कश्मीर सिंह मल्ली ने सभा के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आंखों की रोशनी के बिना दुनिया अधूरी है। जिसे आंखों की खोई हुई रौशनी मिल जाये, उसे एक तरह से नया जीवन मिल जाता है। एडवोकेट मल्ली ने कहा कि सर्व नौजवान सभा एकमात्र ऐसी गैर सरकारी संस्था है, जो लगातार जन कल्याण के लिए काम कर रही है।डा.तुषार अग्रवाल ने आंखों की देखभाल के बारे में जानकारी दी और कहा कि आंखों की सुरक्षा बहुत जरूरी है और सभी को अपनी आंखों का ख्याल रखना चाहिए। आंखों की किसी भी समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। जरूरत पडऩे पर विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनका अस्पताल यथासंभव जरूरतमंद लोगों की आंखों की सर्जरी करने में सहयोग करेगा। वहां मौजूद रहे आम आदमी पार्टी एससी विंग जिला कपूरथला के अध्यक्ष संतोष कुमार गोगी ने कहा कि यह चिंताजनक है कि आज के युग में कंप्यूटर और मोबाइल फोन से बच्चों की आंखों पर बुरा असर पड़ रहा है। आंखों की सुरक्षा के लिए प्रभावी प्रयास जरूरी हैं। सभा के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह ने बताया कि महिला की आंख में फोल्डेबल लेंस डाला गया है। उन्होंने एसोसिएशन के प्रकल्पों के बारे में भी बताया कि सर्व नौजवान सभा जहां जरूरतमंद मरीजों का ऑपरेशन करवाती है, वहीं ईलाज के लिए आर्थिक सहयोग भी देती है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की जाती हैं। इस अवसर पर आप नेता कुलविंद्र सिंह , सभा के उपाध्यक्ष रविंदर सिंह राय, महासचिव डा. विजय कुमार, अनूप दुग्गल, मनदीप बस्सी, जशन मेहरा, राजीव शर्मा, मैनेजर जगजीत सेठ, मैडम पूजा सैनी, मैडम तनु, मैडम रमनदीप कौर, मैडम सपना शारदा, साहिबजीत साबी, राजकुमार राजा आदि उपस्थित थे।