होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): अयोध्या जी में श्री राम मंदिर निर्माण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूरे विश्व के साथ-साथ पूरे भारत वासियों के लिए स्वर्ण ऋण है। उक्त विचार यूथ सिटीजन कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डा.रमन घई ने बंसी नगर वैल्फेयर सोसायटी द्वारा नगर में श्री राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निकाली गई प्रभात फेरी दौरान कहे। लगभग 500 वर्ष के बाद भगवान श्री राम जी का अपने घर में प्रवेश हो रहा है तथा आज इस शुभ अवसर पर पूरा भारत वर्ष खुशी से राममय हो गया है। डा.घई ने कहा कि आयोध्या जी के साथ-साथ श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा भी हर हिंदुस्तानी के लिए विशेष महत्व रखती है। वे दिन दूर नहीं जब मथुरा व कांशी में भी राम मंदिर की तरह भव्य मंदिरों का निर्माण होगा। भाजपा स्पोटर्स सैल के जिला अध्यक्ष मोहित संधू ने भी आयोध्या में श्री राम जी मंदिर प्राणपतिष्ठा की सभी देशवासियों को बधाई दी। भक्तों ने भगवान श्री राम के भजनों से माहौल को राममयी बनाया। अवसर पर डा.घई ने श्री राम मंदिर निर्माण पर सभी नगर वासियों को अपने-अपने घरों में आज दीये जलाने व दीपमाला करने के लिए भी अपील की। डा.रमन घई ने बताया कि बंसी नगर शिव मंदिर में श्री राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जगदीश मिन्हास, कर्मचंद, अशोक कुमार गोल्डी बिल्ला, राज कुमार, हरीश बेदी, देस राज, मोहन शर्मा, पंडित वकील तिवाड़ी, विक्रांत शर्मा, दीपू, गौरव, प्रिंस, बिमल, अमित, सिमी कोहली, नीशा, सरोज, माया, नीलम, रेणू, प्रभा, चंचल, पूजा, रानी, शोभा, भारती, राज रानी, कांता, प्रीत, अमन, नूरी, सविता, ऊषा रानी, परविंदर, सीमा शर्मा, दीक्षा आदि मौजूद थे।