हिमाचल के अलग-अलग क्षेत्रों में लिखे जा चुके हैं पहले भी कई खालिस्तानी नारे

पुलिस कर रही है मामले की जांच 

चिंतपूर्णी,(राजदार टाइम्स): चिंतपूर्णी में खालिस्तान जिंदाबाद, शहीद भिंडरावाले जिंदाबाद और खालिस्तान का हिस्सा है हिमाचल.., नारे लिखे जाने का मामला सामने आया हैं। सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन मौके पर पहुंच, मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि यह शरारत किसने की है। एक बार फिर से हिमाचल को खालिस्तान बनाने की धमकी दी गई है। SHO चिंतपूर्णी नरेश सूर्यावंशी ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार, चिंतपूर्णी मंदिर से करीब दो किलोमीटर दूर तलवाड़ा बाइपास सड़क पर स्लोगन लिखे गए हैं। इसके बाद वीडियो भी जारी किया गया है। इसमें सिख फॉर जस्टिस गुरपतवंत पन्नू ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को याद दिलाया कि नवंबर 1984 में इसी जगह पर सिखों का कत्ल हुआ था। पंजाब को आजाद कराकर हिमाचल को खालिस्तान बनाया जाएगा। याद रहे कि अनेकों बार हिमाचल के अलग-अलग क्षेत्रों में नारे लिखे जा चुके हैं और कई ऑडियो-वीडियो मैसेज वायरल करके भी हिमाचल को धमकी मिली है।