ईपीआई की 50वीं वर्षगांठ के मद्देनजर मनाया जा रहा है “विश्व टीकाकरण सप्ताह”: सिविल सर्जन डॉ.डमाणा

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): टीकाकरण अभियान की 50वीं वर्षगांठ के मद्देनजर 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया जा रहा है। इस संबंध में सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ.बलविंदर कुमार डमाणा की अध्यक्षता और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.सीमा गर्ग के नेतृत्व में इस अभियान सबंधित जागरूकता सामग्री जारी की गई। अभियान की जानकारी देते हुए डॉ. बलविंदर कुमार डमाणा ने बताया कि ईपीआई कार्यक्रम विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 1974 में शुरू किया गया था। इस वर्ष 2024 में ईपीआई की 50वीं वर्षगांठ कार्यक्रम की उपलब्धियों का जश्न मनाने, बचाए गए जीवन पर टीकाकरण के प्रभाव को उजागर करने और नियमित टीकाकरण पहल को मजबूत करने के लिए नए प्रयासों को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण कार्यक्रम एक मजबूत आधार बनकर उभरा है जो घातक बीमारियों को फैलने से रोकता है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग ने बताया कि जिन बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का किसी भी कारण से कोई टीका छूट गया है, उन्हें बुधवार को छोड़कर 24 से 30 अप्रैल तक विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित कर पूर्ण टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को विभिन्न 11 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है, जो सरकार के निर्देशानुसार सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क किया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने प्रसव प्राइवेट भी करवाया है तो वे भी जल्द से जल्द नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ये टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अपने बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए बच्चे का संपूर्ण टीकाकरण समय पर अवश्य कराएं तथा टीकाकरण कार्ड हमेशा अपने पास संभाल कर रखें तथा प्रत्येक टीकाकरण के समय अवश्य साथ लाएं। जागरूकता सामग्री जारी करने के मौके पर सीनियर मेडिकल अफसर डॉ.बलदेव सिंह और डॉ.हरजीत सिंह, डॉ.मीतदपिंदर सिंह, डिप्टी मास मीडिया अफसर रमनदीप कौर, जिला बीसीसी कोऑर्डिनेटर अमनदीप सिंह, सी.सी.वी.एम उपकार सिंह, नवप्रीत कौर और दलजीत कौर मौजूद थे।