परिषद पंजाब द्वारा होशियारपुर में किया गया आयोजित प्रांत अभ्यास वर्ग 2025
अभ्यास वर्ग के सफल समापन के बाद की गई संगठनात्मक जिम्मेदारियों की घोषणा
दसूहा,(राजदार टाइम्स): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंजाब द्वारा होशियारपुर में प्रांत अभ्यास वर्ग 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब के विभिन्न शहरों व जिलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अभ्यास वर्ग के सफल समापन के बाद संगठनात्मक जिम्मेदारियों की घोषणा भी की गई। जिसमें दसूहा से सबंधित जिला होशियारपुर के पूर्व जिला संयोजक युवा नेता अंकित कुंद्रा को सर्वसम्मति से अब विभाग सहयोजक जालंधर विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परिषद् द्वारा उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भी दी गई तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उनके आगामी कार्यकाल के लिए अपेक्षा करती है कि वे संगठन को और सशक्त बनाएंगे। इस समय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभाग सहयोजक जालंधर विभाग अंकित कुंद्रा ने कहा कि परिषद द्वारा उन्हें जो नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह पूरी इमानदारी व निष्ठा के साथ निभाएंगे तथा परिषद का विस्तार बड़े स्तर पर करेंगे। इस जिम्मेदारी के लिए उन्होंने सभी का तहै दिल से आभार प्रक्ट किया।