अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल हुए फरीदकोट कोर्ट में पेश हुए
कोटकपूरा गोलीकांड में हुई पेशी
बोले, मान के नेतृत्व वाली आप सरकार ले रही है फालतू कामों का श्रेय
फरीदकोट,(राजदार टाइम्स): पंजाब के बहुचर्चित फरीदकोट के बरगाड़ी बेअदबी से जुड़े कोटकपूरा गोलीकांड की सुनवाई शुक्रवार को फरीदकोट अदालत में हुई। मामले में आरोपी शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल व अमर सिंह चहल कोर्ट में पेश हुए। इसके पहले केस की सुनवाई 14 जून को हुई थी, जिसमें बादल द्वारा विदेश में होने को देखते हुए अपनी हाजिरी माफ करवाई गई थी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार बेवजह के कामों की श्रेय लेने में लगी हुई है। कोटकपूरा-मोगा के मध्य स्थित टोल प्लाजा स्वत: ही बंद हो रहा था, ऐसे में मुख्यमंत्री ने आकर बेवजह का श्रेय लेने काम किया। भाजपा के साथ गठबंधन की चर्चा पर सुखबीर बादल ने कहा कि यह मीडिया में ही चर्चा है, उनका गठबंधन फिलहाल बसपा के साथ है। गौर हो कि गठबंधन हुआ तो सुखबीर या उनकी पत्नी हरसिमरत में से कोई एक केंद्र में मंत्री बन सकता है।