होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी रजिंदर सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व अल्पसंख्यक विभाग की ओर से डा.अंबेडकर स्कालरशिप पोर्टल पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम फॉर एस.सीज के अंतर्गत एक्टिविटी शेड्यूल वर्ष 2023-24 के अलग-अलग स्तरों पर बकाया रहे विद्यार्थियों के केस सैंक्शन करने के लिए पोर्टल खोला गया है। उन्होंने बताया कि डा. अंबेदकर स्कालरशिप पोर्टल शैक्षणिक संस्थाओं के लिए 30 जून तक, सैंक्शनिंग अथारिटी के लिए 5 जुलाई तक व लागूकर्ता विभाग के लिए 10 जुलाई तक खोला गया है ताकि विद्यार्थियों की ओर से अधिक से अधिक पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप  स्कीम के लिए अप्लाई कर लाभ प्राप्त किया जा सके।जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी ने बताया कि 2023-24 के विद्यार्थियों की एप्लीकेशने अलग-अलग स्तर पर बकाया होने संबंधी मामला विभाग के ध्यान में आया था। जिस कारण अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की पड़ाई का नुकसान न हो, इस लिए एक आखिरी मौका देते हुए डा.अंबेडकर स्कालरशिप पोर्टल खोला गया है।