खन्ना के मार्गदर्शन में बाबा औघड़ कालेज जेजों में योगशाला का आयोजन
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना जो कि बाबा औघड़ चैरीटेबल ट्रस्ट जेजों के चेयरमैन का दायित्व भी निभा रहे हैं, के मार्गदर्शन में बाबा औघड़ गल्र्ज कालेज जेजों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगशाला का आयोजन प्रि. कर्मजीत कौर की देखरेख में हुआ। प्रिं.कर्मजीत कौर ने बताया कि तंदरुस्त शरीर में ही तंदरुस्त मन निवास करता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छात्राओं को योग का महत्तव बताने के लिए कालेज में योगशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें नमृता खन्ना ने महिला पतंजलि योग समिति की तरफ से छात्राओं को योग का महत्तव बताते हुए योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं को विभिन्न योग आसनों का लाभ बताते हुए योग आसान करवाए गए तथा शरीर को तंदरुस्त रखने के टिप्स भी दिए गए। छात्राओं ने योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने तथा अन्य लोगों को भी योग करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस मौके ट्रस्टी अश्विनी खन्ना, ज्योति भूषण सूद द्वारा नम्रता खन्ना को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पवन कुमार, मैडम रजनी, संदीप कौर, रीता रानी, शिखा रानी, विशाली शर्मा सहित समूह छात्राएं भी उपस्थित थी।