होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): कोरोना काल के दौरान डा.राज कुमार ने जिस तरह से निडर होकर हलका वासियों में पहुंचकर उनकी सेवा की वह अन्य नेताओं के लिए मिसाल है। यह िवचार  विधायक शाम चौरासी ने कहे। उस समय वह गांव भूंगा में जन सभा को सबोिधत कर रहे थे डा.राज ने राशन व दवाएं घर-घर खुद पहुंचाईं तथा अपनी टीम तथा साथियों की कोरोना टास्क फोर्स बनाकर लोगों तक पहुंच कर उनकी समस्याएं जानी एवं उनका समाधान करवाकर लोगों का मुश्किल घड़ी में भी साथ दिया था। उनकी इन्हीं खूबियों के कारण ही वह हरमन प्यारे नेता के रुप में विख्यात हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि वह हमारी पार्टी के साथ जुड़े हैं और विश्वास है कि वह हमारे हलके की आवाज संसद में बुलंद करेंगे। डा.राज ने हलका वासियों और डा.रवजोत का धन्यवाद करते हुए कहा कि हलके की समस्याओं को हल करवाने और नए विकास प्रोजैक्ट लाने के प्रति जो विश्वास जनता ने उन पर जताया है। वह उसे प्रथमिकता के आधार पर निभाएंगे। हलका शाम चौरासी के विभन्न गांवों भूंगा, कोटली, फावड़ा, कंगमाई, कबीरपुर, घुगियाल, डल्लेवाल, धूतकलां, अबोवाल, कूंटा, नूरपुर, हाजीपुर, जल्लोवाल, शहाबुदीन, गोराइया, सूसा, सुयाण, कत्तोवाल, पंजदिउता, आदोवाल गढ़ी, शेरपुर कच्चा आदि गांवों में चुनाव प्रचार दौरान डा. राज कुमार को जनता का भारी समर्थन मिला

Previous articleएसपीएन कॉलेजिएट स्कूल का कक्षा 12वीं का परिणाम रहा शानदार
Next articleਕਾਂਗਰਸ ਉਮੀਦਵਾਰ ਯਾਮਿਨੀ ਗੋਮਰ ਨੇ ਫਗਵਾੜਾ ਦੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਧਾਰਮਿਕ ਅਸਥਾਨਾਂ ’ਤੇ ਲਿਆ ਪ੍ਰਮਾਤਮਾ ਦਾ ਓਟ ਆਸਰਾ