फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अधिकारी अमित कुमार पांचाल के निर्देश पर वोटरों को जागरूक करने के लिए चल रही जागरूकता गतिविधियों के तहत स्वीप टीम ने स्थानीय हाईवे पर स्थित गुरु नानक मिशन नेत्रहीन वृद्धाश्रम में दिव्यांग वोटरों को वोट के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी एवं सहायक कमिश्नर (ज) किरण शर्मा ने बताया कि आश्रम में कुल 29 दिव्यांग वोटरों की वोट बनी हुई हैं। जिन्हें अपने  वोट अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि स्वीप टीम ने इन वोटरों को वोटों के शेड्यूल की जानकारी देते हुए आग्रह किया कि लोकतांत्रिक प्रणाली को और मजबूत करने के लिए वोट डालना बहुत ज़रूरी है। उन्होंने दिव्यांग वोटरों को वोट देकर लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया।स्वीप टीम द्वारा दिव्यांग वोटरों  के लिए भारत चुनाव आयोग के सक्षम ऐप के बारे में भी जानकारी दी। वोटरों से बात करते हुए सहायक कमिश्नर ने कहा कि जिला प्रशासन ने वोटरों की सुविधा के लिए सभी 791 पोलिंग स्टेशनों पर पर्याप्त व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद वोटरों की सहायता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर 2-2 वॉलंटियरों को तैनात करेगा। इस अवसर पर दिव्यांग वोटरों ने भी वोट करने का संकल्प लिया।

Previous articleभाजपा के पूर्व राज्यसभा संसद अविनाश राय खन्ना
Next articleजनरल व व्यय पर्यवेक्षक ने चुनाव संबंधी गठित विभिन्न सैलों का किया औचक निरीक्षण