आशा किरण स्कूल में की गई व्यवस्थाएं मन को स्कून देने वाली : रोहताश जैन

होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला के स्टाफ और कमेटी सदस्यों द्वारा स्पेशल बच्चों की देखभाल और शिक्षा के लिए की गई व्यवस्था को देखकर मन को शांति मिलती है। यह बात रोहताश जैन ने स्कूल विजिट के दौरान व्यक्त की और इस समय उनकी पत्नी उषा जैन और पोते अभिनव जैन, अनुकृत जैन भी मौजूद रहे। इस समय जैन परिवार ने स्कूल के होस्टल के लिए 200 किलो आटा और बच्चों के लिए फल दान किए। इस मौके पर रोहताश जैन ने कहा कि हर महीने स्कूल को इसी तरह 200 किलो आटा उपलब्ध करवाया जाएगा और आने वाले समय में हमारे परिवार के बच्चों के जन्मदिन की खुशियाँ भी स्कूली बच्चों के साथ साझा की जाएंगी।इस मौके पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सी.ए तरणजीत सिंह, प्रिंसीपल शैली शर्मा, अंजना आदि भी मौजूद रहे।

Previous articleडा.राज के चुनाव प्रचार को जनता का मिल रहा भारी समर्थन
Next articleभारतीय स्टेट बैंक ने 51 जरूरतमंदों के खोले जीरो बैलेंस बचत खाते