होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): लोकसभा हलका होशियारपुर से अकाली दल के उम्मीदवार सोहन सिंह ठंडल की चुनाव प्रचार मुहिम में नारी शक्ति अहम भूमिका अदा कर रही है तथा अकाली नेत्री नीति तलवाड़ द्वारा अलग-अलग गांवों में महिला शक्ति के साथ संपर्क साधा जा रहा है। नीति तलवाड़ ने कहा कि महिला शक्ति  सोहन सिंह ठंडल की जीत को सुनिश्चत करेगी तथा इसके लिए सम्पूर्ण नारी शक्ति चुनाव प्रचार में डटी हुई है। अकाली दल की नीतियां बताते हुए श्रीमती तलवाड़ ने कहा कि आज पंजाब की जनता अकाली दल की सरकार को याद करने लगे हैं। क्योंकि, अकाली दल ने पंजाब एवं पंजाबियत की बेहतरी के लिए जो कार्य किए उसे किसी प्रमाण की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बादल सरकार के समय लोगों को कभी भी नीले कार्डों एवं आटा दाल के लिए कभी परेशान नहीं होना पड़ा था तथा आज मौके की आप सरकार द्वारा जनता को मौलिक सुविधाओं से भी वंचित किया जा रहा है। श्रीमती तलवाड़ ने कहा कि आप सरकार द्वारा बिजली के बिलों को लेकर भी जनता के साथ धोखा किया है और बिल माफी के नाम पर लोगों की लूट की जा रही है। इसके अलावा भाजपा और कांग्रेस की नीतियों को भी जनता नकार चुकी है और पंजाब की भलाई के लिए जनता अकाली दल के साथ है।

Previous articleडिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल रयात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में मतदान कर्मचारियों की रिहर्सल की समीक्षा करते हुए
Next articleआप सरकार ने शिक्षा का स्तर उठाया ऊंचाः डा.राज कुमार