खन्ना ने सत्यम को उसके निवास स्थान जाकर किया सम्मानित, भविष्य में भी देश का नाम रोशन करने की जताई उम्मीद

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने गाँव सैला खुर्द के निवासी सत्यम गौतम को न्यूज़ीलैंड पुलिस में करेक्शन अधिकारी नियुक्त होने पर उसके निवास स्थान पर जाकर उसको बधाई दी। खन्ना ने कहा की होशियारपुर के युवा हर क्षेत्र में आगे हैं। होशियारपुर के युवाओं ने अपनी शिक्षा तथा प्रतिभा के दम पर होशियारपुर को पंजाब के सभी जिलों का सिरमौर बना कर रखा हुआ है। खन्ना ने कहा की यह होशियारपुर के लिए बहुत गर्व की बात है की सत्यम अपनी शिक्षा तथा अपनी शारीरिक पुष्टता के बलबूते पर न्यूज़ीलैंड पुलिस में बतौर क्यूरेक्शन अधिकारी नियुक्त हुआ है। खन्ना ने उम्मीद जताई कि सत्यम न्यूज़ीलैंड में अपने फ़र्ज़ का निर्वाह पूरी तनदेही से करके  एक ईमानदार भारतीय होने का विदेश में प्रमाण देगा और भारत का नाम रोशन करेगा। इस मौके खन्ना ने सत्यम के पिता नरेंद्र गौतम और माता अंजना गौतम को बधाई देते हुए  सत्यम गौतम को सम्मानित भी किया। इस मौके खन्ना के साथ डा.ए.एल बधवा, प्रवेश, मा.दविंदर कुमार चड्ढा, राकेश कुमार, संजीव बॉबी, राणा दविंदर कुमार, सोनू आदि भी उपस्थित थे।

Previous articleਬਾਰਵੀਂ ਜਮਾਤ 2024 ਦੇ ਨਤੀਜਿਆਂ ਵਿੱਚ ਦਸਮੇਸ਼ ਪਬਲਿਕ ਸੀਨੀਅਰ ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਕੂਲ ਉਸਮਾਨ ਸ਼ਹੀਦ ਦਾ ਨਤੀਜਾ ਰਿਹਾ 100%
Next articleआशादीप ग्रुप द्वारा आधुनिक सुविधाओं से लैस कैंपस छात्रों के हवाले