रोड शो के दौरान भाजपा प्रत्याशी सुभाष शर्मा के समर्थन ने उनकी जीत सुनिश्चित की :-हरदेव उभ्भा
रोपड,(राजदार टाइम्स): रोपड़ में रोड शो के दौरान भाजपा प्रत्याशी सुभाष शर्मा को मिले जनसमर्थन ने उनकी जीत सुनिश्चित कर दी है, वे बड़ी बढ़त से जीत हासिल करेंगे। ये बातें भाजपा के प्रदेश प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभ्भा ने लोकसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर में रोड शो के दौरान व्यक्त कीं। उभ्भा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी डॉ.सुभाष शर्मा हलके के लोगों की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे और श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा हलके को पंजाब का समृद्ध हलका बनाएंगे, हल्के की सभी समस्यायों को लोकसभा में उठा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान में लाकर हल कराएंगे और बड़ी संख्या में विकास कार्य कराएंगे। इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ.सुभाष शर्मा को बड़ी बढ़त के साथ जीत दिलवा कर लोकसभा भेजे । इस मौके पर हरदेव सिंह उभ्भा के साथ, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील राणा, राकेश जैन, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुंदर लाल, मनोज शर्मा मंडल प्रभारी भाजपा, गुलशन सूद मंडल महासचिव, सत नारायण शर्मा, हरविंदर सिंह, अरविंद अग्रवाल, पवन सचदेवा, अनिल गुप्ता, जोगिंदर भाटिया, सरूप सिंह व विनोद शर्मा आदि मौजूद थे।

Previous articleਰਜਿੰਦਰ ਭਾਟੀਆ, ਡਾਇਰੈਕਟਰ ਆਰ.ਸੇਟੀ
Next articleसुंदरलाल को व्यपार प्रकोष्ठ का प्रधान निुयक्त होने पर नियुक्ति पत्र देते दिनेश सरपाल, संजीव वशिष्ट व सुखविंदर गोल्डी