होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ.बलविंदर कुमार डमाणा ने आम आदमी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए आम आदमी क्लीनिक जनोड़ी और आम आदमी क्लीनिक मन्होता का औचक दौरा किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति जांची, समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा अधिकारियों एवं अन्य स्टाफ को कार्यप्रणाली एवं रिकार्ड के रख-रखाव के संबंध में निर्देश देते हुए मरीजों का रिकार्ड संधारित करने तथा मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने को कहा। उन्होंने दवाओं के स्टॉक और साफ-सफाई की विशेष तौर पर समीक्षा की और बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। डॉ.बलविंदर कुमार डमाणा ने क्लीनिक में आए मरीजों से क्लीनिक में दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली और संतुष्टि व्यक्त की। स्वास्थ्य विभाग लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मरीजों के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और मरीजों की मेडिकल जांच रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने को कहा ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने आम आदमी क्लीनिक में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। क्लिनिक में उपलब्ध सभी जीवन रक्षक दवाओं का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ भूपिंदर सिंह भी मौजूद थे।

Previous articleਛਬੀਲ ਦੌਰਾਨ ਕੁਮਾਰ ਸੈਣੀ, ਮਾਨਵ ਸੈਣੀ ਅਤੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਸ਼ਬਨਮ ਨੂੰ ਸਨਮਾਨਿਤ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਐਨਐਸਐਸ ਯੂਨਿਟ ਦੇ ਨੋਡਲ ਅਫ਼ਸਰ ਰਾਜੇਸ਼ ਕੁਮਾਰ ਤੇ ਵਲੰਟੀਅਰਜ਼
Next articleजल संरक्षण को अपनी ड्यूटी का हिस्सा बनाकर मानवता और जीव जगत की रक्षा कर सकते हैं पुलिस के जवान : खन्ना