पानी का दुरुपयोग और नशे का सेवन समाज के लिए खतरनाक : मट्टू
फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): सर्व नौजवान सभा रजि.और नेहरू युवा केंद्र कपूरथला द्वारा संयुक्त प्रयास से सभा के प्रधान सुखविंद्र सिंह व गगनदीप कौर जिला यूथ अफसर नेहरू युवा केंद्र कपूरथला के नेतृत्व में पेयजल के दुरुपयोग और नशे की बुराई के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से एक सेमीनार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव भुल्लाराई में करवाया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती ज्योति बाला मट्टू एडीसी होशियारपुर शामिल हुईं। जबकि विशिष्ट अतिथिगणों के रूप में डा.वरुण जोशी जिला प्लेसमेंट अधिकारी कपूरथला, तविंदर राम चेयरमैन मार्किट कमेटी फगवाड़ा, आप पार्टी के जिला कपूरथला एससी विंग अध्यक्ष संतोष कुमार गोगी, बलजिंदर सिंह एस.एच.ओ थाना सतनामपुरा, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार मट्टू, सरपंच हरभजन सिंह और कमलजीत सिंह सब इंस्पेक्टर थाना सदर फगवाड़ा शामिल हुए।मुख्यातिथि ज्योति बाला मट्टू ने सर्व नौजवान सभा और नेहरू युवा केंद्र कपूरथला के पानी बचाने और नशा विरोधी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि धरती के हर इंसान को पानी की महत्ता समझनी चाहिए क्योंकि रोटी के बिना तो कुछ दिन गुजारा किया जा सकता है। लेकिन जल के बिना जीवन समाप्त हो जाएगा। संतोष कुमार गोगी और तविंदर राम चेयरमैन ने कहा कि बेशक धरती का 70 फीसदी हिस्सा पानी है, लेकिन इसमें से करीब तीन फीसदी ही पीने लायक है। जल के दुरुपयोग के कारण भूमिगत पेयजल का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। वरुण जोशी जिला प्लेसमेंट अफसर ने बच्चों को नशे से दूर रहकर रोजगार से जुडऩे का संदेश दिया। एस.एच.ओ सतनामपुरा बलजिंदर सिंह ने सभी नागरिकों से पंजाब सरकार के निर्देश पर पुलिस द्वारा शुरू किए गए नशा विरोधी अभियान में सहयोग करने की अपील की और कहा कि जहां युवाओं को जागरूक करना जरूरी है, वहीं नशे के खात्मे में आम लोगों को भी सहयोग करना होगा। सरपंच हरभजन सिंह ने जल संरक्षण और नशा विरोधी जागरूकता अभियान के लिए सभा और केंद्र द्वारा शुरू किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को भी जल संरक्षण अभियान में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आश्वासन दिया कि ग्राम पंचायत नशे की रोकथाम में हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। स्कूली विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने और पानी का दुरुपयोग न करने की शपथ ली। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र कपूरथला की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों और पानी का दुरुपयोग न करने के बारे में जागरूक किया। वहीं पंजाबी गायक निर्मलजीत ने डुब गई बेड़ी विच नशेयां दे, रब ही तार दवे गीत के माध्यम से लोगों से नशा न करने की अपील की। अंत में सभा के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह ने नेहरू युवा केंद्र की टीम और सभी गणमान्यों का सहयोग के लिए आभार जताया। सभा की तरफ से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित भी किया गया। लेक्चरार हरजिंद्र गोगना ने मंच संचालन चरिपरिचत अंदाज में किया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य सुरेश गुप्ता, डा.गुरदीप सिंह ब्लॉक अध्यक्ष आप, वरिष्ठ नेता विजय बंगा, रजत भनोट पंच, उपाध्यक्ष रविंदर सिंह राय, महासचिव डा.विजय कुमार, खत्री समाज वैलफेयर सोसायटी के प्रधान रमन नेहरा, इंकलाब रंगमंच से मैडम नीतू गुडिंग, सतप्रकाश सग्गू, देव विर्क, साहिबजीत साबी, मंदीप बस्सी, अनुप दुग्गल, जगजीत सेठ, अशोक शर्मा, नरिंदर सिंह सैनी, परविंद्रजीत सिंह, जशन मेहरा, मैडम पूजा सैनी, सपना शारदा, स्कूल स्टाफ पवनजीत, शशि किरण, राम लुभाया, राजन चोपड़ा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
Previous articleਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋ ਸ਼ਹਿਰ ਦੀ ਸਾਫ਼-ਸਫ਼ਾਈ ਸਬੰਧੀ ਕੀਤੀ ਗਈ ਚੈਕਿੰਗ
Next articleमुख्यमंत्री का विधानसभा में भाजपा के बारे में दिया बयान राजनीति से प्रेरित