सर्वहितकारी तलवाड़ा में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प में सहायक निदेशक प्रीत कोहली ने किया दौरा 
 कैम्प के तीसरे दिन एनएसएस वोलंटियरों ने किया स्वच्छता कार्य
दातारपुर,(एसपी शर्मा): सर्वहितकारी विद्या मंदिर तलवाडा में स्कूल निदेशक देशराज शर्मा के मार्गदर्शन तथा प्रोग्राम ऑफिसर नरिंदर गौतम की देखरेख में चल रहे सात दिवसीय कैम्प दौरान सहायक निदेशक युवा सेवाएँ होशियारपुर स.प्रीत कोहली ने एन एस एस वोलंटियरों के साथ वार्तालाप किया। स.कोहली ने वोलंटियरों को एनएसएस के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की तथा उन्हें समाज के कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस के दौरान वोलंटियरों ने अपने कैम्प के अनभव भी साँझा किए। कैम्प प्रमुख छात्र वोलंटियर विशाल ने  स.प्रीत कोहली का विद्यालय आने पर स्वागत व धन्यवाद किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने गाँव ढोहर के रास्ते तथा सेक्टर -2 के रेन शैल्टरों के आस पास सफाई का कार्य किया जिसमे गाँव से समाज सेवी विशन दास तथा गाँव की पंच संतोष कुमारी भी उपस्थित रही। श्रमदान करने उपरांत मोटिवेशन सेशन दौरान रिसोर्स पर्सन अध्यापक नवराज ने विद्यार्थियों को ‘वर्तमान चुनौतियां व समाधान’ विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई। इस मौके पर मुकेश कुमार, सुरजीत सिंह, नीना मेहता, पूजा रानी, प्रिंसिपल पवन गिल, सुपरीटेंडेंट कुलदीप सिंह तथा विभाग प्रमुख आशा रानी भी उपस्थित रहे।