फगवाजा,(शिव कौड़ा): संघ मित्रा बुद्ध विहार फगवाड़ा में बुद्ध पूर्णिमा को समर्पित समागम बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान भंते प्रज्ञा बोधि, भंते सुमित रतन, भंते बोधि रतन और भंते दर्शनदीप ने मुख्य वक्ताओं के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने अपने प्रवचनों के माध्यम से बताया कि तथागत बुद्ध ने इस मानवता को सत्य, अहिंसा, चार आर्य सत्य, त्रिशरण, पंचशील और अष्टांगिक मार्ग के सिद्धांत दिये। कार्यक्रम के दौरान श्री हरबंस विरदी यूके, सोहन सहजल, एडवोकेट एस.एल विर्दी हरभजन सुमन, सतीश कुमार, राजिंदर कुमार और मंच का संचालन करते हुए हरभजन लाल ने भी अपने बहुमूल्य विचार पेश किए। समारोह के अंत में समिति अध्यक्ष लज्जा राम ने सभी गणमान्यों एवं उपस्थितों का पधारने के लिये आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अशोक संधू, राजीव कुमार, चेत राम, प्यारे लाल चक हकीम, बंसो देवी, सुरिंदर कुमार, नैनदीप, महेंद्र सिंह, डा. सतपाल आदि उपस्थित थे।