खन्ना द्वारा गौतम शर्मा को स्वतंत्रता दिवस मरणोपरांत बहादुरी पुरस्कार देने की सिफारिश का पंजाब के राज्यपाल ने दिया जवाब

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने श्रद्धालुओं से भरी बस के मथुरा वृन्दावन से लौटते समय हरियाणा राज्य के जिला नूंह के धुलावट के पास आग लग जाने पर  बस में सवार होशियारपुर के गौतम शर्मा द्वारा इस हादसे में 20 से अधिक लोगों की जान बचाते हुए खुद प्राण त्यागने की गाथा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, मुख्यमंत्री भगवंत मान के ध्यान में लाते हुए गौतम शर्मा को स्वतंत्रता दिवस पर मरणोपरांत बहादुरी पुरस्कार देने की सिफारिश की थी जिसका पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने अपने एडीशनल चीफ सेक्रेटरी के.शिव प्रसाद द्वारा खन्ना को पत्र के माध्यम से जवाब दिया है। खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि गवर्नर हाउस से एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के.शिव प्रसाद ने खन्ना को पत्र द्वारा बताया है कि उनके द्वारा हरियाणा के नूंह बस हादसे में गौतम शर्मा द्वारा जो बहादुरी दिखाते हुए 20 से अधिक लोगों की जान बचाने की जानकारी दी गयी है, उस सम्बन्ध में पंजाब सरकार को घटना के तथ्यों की औपचारिक जांच करने के उपरांत गौतम शर्मा को स्वतंत्रता दिवस पर मरणोपरांत बहादुरी पुरस्कार दिए जाने की सिफारिश की गयी है।

 

Previous articleप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान भाइयों को एम्ऐसपी देकर किया कृतार्थ : अविनाश राय खन्ना
Next articleਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਬਿਹਤਰ ਸਿਹਤ ਸਹੂਲਤਾਂ ਮੁਹੱਈਆ ਕਰਵਾਉਣ ’ਚ ਕੋਈ ਕਸਰ ਬਾਕੀ ਨਹੀਂ ਛੱਡੀ ਜਾਵੇਗੀ : ਡਾ.ਬਲਬੀਰ ਸਿੰਘ