मुकेरिया,(राजदार टाइम्स): विक्टोरिया इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई द्वारा कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोगाम ओंनं वैल्यू एजुकेशन पर एक सेमिनार करवाया गया। सेमिनार के द्वारा शिक्षकों को कक्षा में ऐसी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया जिससे विद्यार्थी अच्छे नागरिक बने।यह सेमिनार स्कूल के डायरेक्टर प्रोफेसर जी.एस मुल्तानी मिस नीरू मुल्तानी की अगवाई में करवाया गया।जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल मिस अर्चना सूदन और टांडा ब्रांच के प्रिंसिपल मिस पूजा पटियाल मैंम भी शामिल थे। इस अवसर पर सीबीएसई की तरफ से मिस् दविंदर कौर, वाइस प्रिंसिपल स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल फगवाड़ा तथा मंजीत सिंह जै.सी डी.ए.कॉलेज दसूहा रिसोर्स पर्सनस के रूप में शामिल हुए। सेमिनार की शुरुआत में उपस्थित मेहमानों का ग्रीन प्लांट्स भेंट करके स्वागत किया गया तथा बाद में दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके बाद प्रिंसिपल मिस अर्चना सूदन द्वारा उपस्थित रिसोर्स पर्सनस  का स्वागत कर सेमिनार की शुरुआत की गई। सेमिनार के द्वारा शिक्षकों को वैल्यू एजुकेशन का महत्व बताया गया तथा उसे कक्षा में किस प्रकार लागू किया जा सके यह भी समझाया गया। रिसोर्स पर्सन द्वारा कई एक्टिविटीज करवाई गई जिसमें अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।सेमिनार के अंत में स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा रिसोर्स पर्सनस का धन्यवाद किया गया तथा उन्हें मोमेंटोस भी प्रदान किए गए। टांडा स्कूल के अध्यापकों द्वारा एक मधुर गीत भी प्रस्तुत किया गया। सेमिनार में विभिन्न गतिविधियों के द्वारा टीचर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस अवसर पर स्कूल के कोऑर्डिनेटर मुकेरिया ब्रांच से मिस्टर तेजिंदर, परमदेव, मिस रीटा सलाथिया तथा टांडा ब्रांच से मिस विनीता, मिस सुजाता, मिस शिवानी उपस्थित थे।

Previous articleबातचीत भाजपा नेता संजीव मन्हास के साथ दौ डॉ.सुभाष चंदर व अन्य
Next articleलोकसभा होशियारपुर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा.राज कुमार रहे विजयी