मुकरियाँ,(राजदार टाइम्स): विक्टोरिया इंटरनेशनल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। स्कूल के निदेशक प्रोफेसर जी.एस मुल्तानी, श्रीमती नीरू मुल्तानी तथा प्रिंसिपल मिस अर्चना सूदन के निर्देशानुसार एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस उपलक्ष पर स्कूल के मल्टीपरपज हॉल में सभी ड्राइवर और दीदियों को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर ‘अरावली हाउस’ की ओर से हरमन मैंम ने इस दिन के महत्व को बताते हुए भाषण प्रस्तुत किया साथ ही साथ +2 कॉमर्स की छात्रा मन्नत ने तथा +1 साइंस से गृहंसिका ने कविता प्रस्तुत की। किंडरगार्डन के नन्हे मुन्ने बच्चों ने तथा कक्षा 8 के छात्रों ने एक्ट भी प्रस्तुत किए। ड्राइवर तथा दीदियों के मनोरंजन के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, जिसमें म्यूजिकल चेयर तथा गुब्बारे फुलाने की प्रतियोगिता भी रखी गई थी। म्यूजिकल चेयर के विजेता रहे राजेंद्र भैया तथा गुब्बारे फुलाने वाली प्रतियोगिता की विजेता रही शिवानी दीदी। विजेताओं को प्रिंसिपल मैम द्वारा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी ड्राइवर तथा दीदियों के लिए स्कूल के छात्रों ने ‘थैंक यू’ कार्ड भी बनाएं तथा प्रिंसिपल मैम द्वारा ड्राइवर तथा दीदियों को यह कार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। इन सब के चाय-नाश्ते का भी प्रबंध किया गया। अंत में प्रिंसिपल मैम द्वारा सभी को संबोधित करते हुए इस दिन के महत्व के बारे में बताया गया कि यह दिन मजदूर दिवस नहीं, बल्कि सभी मेहनत करने वाले तथा परिश्रम करने वाले लोगों का दिन है तथा यह भी बताया कि विक्टोरिया इंटरनेशनल स्कूल मुकेरियां के सभी ड्राइवर तथा दीदियां सिर्फ वर्कर्स नहीं बल्कि स्कूल का एक अभिन्न अंग है तथा स्कूल परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस अवसर पर स्कूल के कोऑर्डिनेटर मिस्टर तजिंदर सिंह, मिस्टर परम देव, मिस रीटा तथा मिस भावना भी मौजूद थे।