विक्टोरिया इंटरनेशनल स्कूल में करवाई गई प्रेरणा और रचनात्मक शिक्षण पद्धति पर कार्यशाला
भंगाला,(राजदार टाइम्स): विक्टोरिया इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों के लिए एक प्रेरक कार्यशाला प्रेरणा और रचनात्मक शिक्षण पद्धति का आयोजन श्रीमती कुलवंत कौर प्रसिद्ध व भावुक शिक्षाविद् जोकि मुख्य रूप से सीबीएसई के साथ एक स्वतंत्र शिक्षक प्रशिक्षक हैं और कोलिन्स की तरफ से सुमित द्वारा किया गया। कार्यशाला की शुरुआत एक वार्म अप गतिविधि के साथ हुई। जिसके बाद शिक्षा के 4 सी रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच, संचार और सहयोग का परिचय दिया गया। उन्होंने विभिन्न आइस ब्रेकर्स और गतिविधियों के साथ-साथ अंत: विषय शिक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला। सभी शिक्षकों को व्यावहारिक और प्रभावी शिक्षण पद्धतियों से समृद्ध किया गया और छात्रों को भावनात्मक रूप से कैसे संभालना है, इसके बारे में जागरूक किया गया। कार्यशाला धन्यवाद ज्ञापन और गणमान्य व्यक्ति को स्मारिका भेंट करने के साथ समाप्त हुई। कॉलिन्स द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया। पूरी कार्यशाला सभी समन्वयकों मिस्टर तजिंदर सिंह, मिस्टर परम देव, मिस रीता और मिस भावना के सहयोग से सफलता पूर्वक संचालित की गई।

Previous articleहर हफ्ते एक गांव में जाऊंगा घर घर, जानुगा लोगों की समस्याएं : विधायक घुम्मण
Next articleफ्री मैडिकल कैप के अंतर्गत 135 बच्चों तथा 150 महिलाओं का किया गया चैकअप