फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): लूट गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार और लूटी गई रकम 22,750 रुपए और छीने हुए एक मोबाइल मारका रेडमी बरामद माननीय सीनियर पुलिस कप्तान श्रीमती वत्सला गुप्ता आई.पी.एस.जी द्वारा लुट करने वाले के खिलाफ चलाई। मुहिम के दौरान श्रीमती रुपिंदर कौर भट्टी पी.पी.एस पुलिस  कैप्टन सब-डिवीजन फगवाड़ा और जसप्रीत सिंह पी.पी.एस उप पुलिस कप्तान सब-डिवीजन फगवाड़ा के नेतृत्व में मुख्य अधिकारी थाना सदर इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह भुल्लर द्वारा समेत पुलिस पार्टी दिनांक 22-04-2024 को दोपहर गांव चहैडू, थाना सदर से 65,000 रुपये, 2 मोबाइल फोन एक ओप्पो और एक रेडमी, परस में 700 रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 2 एटीएम और चेक बुक 4 लड़के और एक लड़की जो मुंह बांधे हुए थे।दुकान में तोडफ़ोड़ व धमकी देकर वे छीन कर  ले गए थे, जिस पर धर्मपाल का बयान व मुकदमा नंबर 40 तिथि 25-4-24 अ/ध 379-B, 427 भःद थाना सदर फगवाड़ा में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी कुलवंत राय पुत्र हरी राम निवासी चांदपुर थाना पतारा जालंधर, हरसुखदीप सिंह उर्फ ​​सागर बाबा पुत्र परमजीत सिंह निवासी चांदपुर थाना पतारा जालंधर और जय दीप पुत्र शिंदा राम निवासी चांदपुर थाना पतारा जालंधर को दिनांक 28-4-24 को गांव चांदपुर जालंधर से हसब जाबता को गिरफ्तार करके इनसे  लूटी गई रकम में से 22,750 रुपये और एक खोया हुआ मोबाइल रेडमी और बरदात में इस्तेमाल की गई। मोटरसाइकिल जिसका नंबर PB08EA5322 है को बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पुलिस रिमांड 02 दिन का लिया गया है उम्मीद है कि आरोपियों से अहम खुलासे होंगे और इनसे बाकी आरोपियों का भी पता लगाया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. कुलवंत राय पुत्र हरी राम निवासी चांदपुर थाना पतारा जालंधर

दर्ज मुक़दमे:-

  1. मुकदमा नंबर 64 दिनांक 10-8-22 अ/ध 21बी, 27 ऑफ एन.डी.पी.एस एक्ट थाना पतारा, जालंधर।
  2. मुक़दमा नंबर 57 दिनांक 2-10-23  अ/ध 22 एन.डी.पी.एस एक्ट पुलिस स्टेशन पतारा जालंधर।
  3. हरसुखदीप सिंह उर्फ ​​सागर बाबा पुत्र परमजीत सिंह निवासी चांदपुर थाना पतारा जालंधर।

दर्ज मुक़दमे:-

  1. मुक़दमे नंबर 15 दिनांक 18-3-20 अ/ध 323,341,506,148,149 थाना नवी बारादरी जालंधर
  2. मुक़दमा नंबर 30 दिनांक 28-5-19 अ/ध 379-बी 395,483,411,120-बी थाना ओड और जिला नवाशहर
  3. मुकदमा नः 51 दिनांक 25-7-21 अ/ध 452,386,323,354,294,427,506,148,149 थाना पतारा
  4. मुक़दमा नंबर 29 दिनांक 03-9-18 अ/ध 379-बी थाना पतारा, जालंधर
  5. जय दीप पुत्र शिंदा राम वासी चांदपुर थाना पतारा जालंधर

दर्ज मुक़दमा :-

मुकदमा नं 56 दिनांक 2-10-23 अ/ध 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना पतारा जालंधर।

  1. बरामद: छीनी गई रकम में से 65,750 रुपये में से 22,750 रुपये, एक छीना हुआ मोबाइल रेडमी बरामद किया गया।
Previous article11 मई दिन शनिवार को होने वाले श्री मेहंदीपुर बालाजी के जागरण के उपलक्ष्य में प्रेस कांफ्रेंस कर दिया निमंत्रण
Next articleराज बब्बर गुडग़ांव से व हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से आनंद शर्मा होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी