फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): लांयस इंटरनैशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (ह्युमेनटेरियन) लायन गुरदीप सिंह कंग ने मध्य प्रदेश से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिये कटड़ा जा रहे एक दंपति की फगवाड़ा में गंभीर सडक़ दुर्घटना का शिकार होने पर सहायता करके मानवता का परिचय दिया है। नरूला अस्पताल में उपचाराधीन राजेश गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी सवित्री गुप्ता जीटी रोड पर सडक़ क्रास करते समय किसी वाहन की चपेट में आ गये थे। जिससे राजेश गुप्ता की बाजू टूट गई थी और सवित्री गुप्ता की दोनो टांगे तथा एक बाजू टूट गई थी। अन्जाने शहर में उनका कोई परिचित भी नहीं था। जब इसका पता लायन गुरदीप सिंह कंग को चला तो वे तुरंत नरूला अस्पताल पहुंचे और घायल दंपति का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने डा.पुनीत नरूला के बताये अनुसार घायलों के लिये आवश्यक रक्त का प्रबंध करवाया। इसके अलावा भी वे हर संभव सहायता के लिये उपलब्ध रहे। इस दौरान वार्तालाप में लायन कंग ने बताया कि मानवता की सेवा उनकी संस्था का मिशन है। उन्होंने बताया उन्हें इस दुर्घटना के बारे में लायंस इंटरनैशनल 321-डी (2024-2025) के गवर्नर-2 लायन जी.एस. भाटिया से सूचना मिली थी। जिस पर उन्होंने दंपति की संभव सहायता करने का मानवीय कत्र्वय निभायाहै। इस दौरान डा.पुनीत नरूला ने भी लायन गुरदीप सिंह कंग व उनकी संस्था लायंस इंटरनैशन के प्रयास की भरपूर सराहना की। उन्होंने बताया कि लायन जी.एस भाटिया भी लगातार फोन करके दंपति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
Previous articleमासिक धर्म के दौरान शरीर की स्वच्छता का रखें विशेष ख्याल: डॉ.सीमा गर्ग
Next articleबाबा साहिब के बनाये संविधान को सबसे बड़ा खतरा है भारतीय जनता पार्टी से : भीमराव यंशवन्त अम्बेडकर