फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): लायंस इंटरनेशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन गुरदीप सिंह कंग के नेतृत्व में बाबा बालक नाथ सेवा सोसायटी के सहयोग से 76वां मासिक राशन वितरण समारोह शिव शक्ति माता मंदिर जोशियां मोहल्ला फगवाड़ा में आयोजित किया गया। इस समागम में लायंस इंटरनेशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट वाइस गवर्नर-1 लायन वी.एम गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ बटाला से लायन धर्मवीर ढल्ला भी विशेष तौर पर पहुंचे। जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में बाबा बालक नाथ सेवा सोसायटी के संरक्षक धर्मपाल निश्चल, समाज सेवक एस.पी बसरा, पूर्व पार्षद मनीष प्रभाकर, पूर्व पार्षद परमजीत कौर कंबोज, आप नेता हरमेश पाठक, अध्यापक नेता वरिंदर सिंह कंबोज, पंजाब प्रदेश धार्मिक समिति के अध्यक्ष मनीष कनोजिया, रिजन चेयरमैन लायन आशु मारकंडा के अलावा डिवाइन एंजेल वेलफेयर सोसायटी (रजि.) की अध्यक्षा नविता छाबड़ा व अंशुल सहगल और एडवोकेट अनु आजाद शामिल हुए। मुख्य अतिथि का स्वागत फूलमालाएं पहना कर किया गया। लायन वी.एम गोयल ने 20 जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को मासिक राशन वितरण का शुभारंभ करवाने के पश्चात अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लायन गुरदीप सिंह कंग और बाबा बालक नाथ सेवा सोसायटी जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित कर बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लायंस इंटरनेशनल को लायन गुरदीप सिंह कंग पर हमेशा गर्व रहेगा क्योंकि उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए समाज की सेवा करके न केवल लायंस इंटरनेशनल का नाम रोशन किया है, बल्कि फगवाड़ा के सभी लायंस क्लबों को लगातार समाज सेवा से जुड़े प्रोजैक्ट करते रहने के लिये भी प्रेरित किया है। अध्यापक नेता वरिंदर सिंह कंबोज ने भी गुरदीप सिंह कंग और बाबा बालक नाथ सेवा सोसायटी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज के सभी समर्थ लोगों का यह प्राथमिक कर्तव्य है कि वे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए जरूरतमंद परिवारों, बीमारों और बुजुर्गों की मदद के लिए तत्परता के साथ कार्य करें। गुरदीप सिंह कंग ने सभी गणमान्यों का उनके सहयोग के लिये आभार प्रकट किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बाबा बालक नाथ जी की कृपा से वह राशन वितरण सहित अन्य सामाजिक परियोजनाओं को जारी रखेंगे। लायन कंग ने मुख्य अतिथि के अलावा नवनियुक्त रिजन चेयरमैन लायन आशु मारकंडा और रिजन चेयरमैन लायन हरमेश लाल कुलथम को सिरोपे डालकर और मोमैंटो भेंट करके सम्मानित किया। मंच संचालन लायन सुशील शर्मा ने बखूबी किया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी की अध्यक्षा चंचल सेठ, किट्टी बसरा, प्रेम कौर चाना, लायन सुखबीर सिंह किनड़ा, लायन संजीव लांबा, लायन सुमित भंडारी, लायन दिनेश खरबंदा, लायन सतिंदर भमरा, लायन पवन चावला, लायन विपन शर्मा, विनय कुमार बिट्टू, विजय अरोड़ा, अजय कुमार, शशि कालिया, हैप्पी मल्हन, रमेश शिंगारी, प्रदीप आहूजा, कमल, लायन चमन लाल, अशोक बत्तरा, स्वर्ण सिंह, मुकेश डंग, अनुप दुग्गल आदि उपस्थित थे।

Previous articleॐ श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल रजि फगवाड़ा कि ओर से त्रिशूल की करवाईं गई पूजा
Next articleसीवरेज में न फेंका जाए कपड़ा व प्लास्टिक लिफाफेः मेयर