फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): प्रसिद्ध समाज सेवक और लायंस इंटरनैशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन (ह्युमेनिटेरियन) लायन गुरदीप सिंह कंग को उनकी सर्वोत्तम सेवाओं के लिये गवर्नर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड उन्हें स्थानीय गुरुहरगोबिंद नगर स्थित बिग-7 रेस्तरां में लायंस इंटरनैशनल 321-डी के नवनियुक्त गवर्नर (2024-25) लायन रछपाल सिंह बच्चाजीवी, लायन बी.एम. गोयल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-1 और लायन जी.एस भाटिया डिस्ट्रिक्ट वाईस गवर्नर-2 के सम्मान में आयोजित समागम के दौरान पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दविन्द्रपाल अरोड़ा द्वारा प्रदान किया गया। इस अवार्ड के साथ मल्टीपल चेयरपर्सन एम.डी 321 लायन नकेश गर्ग द्वारा हस्ताक्षरित प्रशंसा पत्र भी सौंपा गया। लायन दविन्द्रपाल अरोड़ा ने अवार्ड सौंपते हुए लायन गुरदीप सिंह कंग की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि लायंस इंटरनैशनल 321-डी को उन पर गर्व है। लायन गुरदीप सिंह कंग ने अवार्ड तथा प्रशंसा पत्र के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान उन्हें हमेशा और अधिक मेहनत से लायंस इंटरनैशनल के लिये कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी इसी आत्मीयता के साथ वह समाज सेवा और लायंस 321-डी की बेहतरी के लिय प्रयास करते रहेंगे। ज्ञात रहे कि लायन गुरदीप सिंह कंग को इससे पहले भी लायंस इंटरनैशनल की तरफ से अनेकों अवार्ड प्रदान किये जा चुके हैं। वे लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी के चार्टर प्रधान भी हैं और उनकी मेहनत के बल पर लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी को इलैवन स्टार हंड्रड पर्सेंट एक्टिव क्लब का दर्जा मिला हुआ है। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन (एंटरटेनमैंट) लायन जसबीर माही, जोन चेयरमैन लायन सुनील ढींगरा, लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी के प्रधान लायन आशु मारकंडा, सचिव लायन संजीव लंाबा, कैशियर लायन जुगल बवेजा और पी.आर.ओ लायन सुमित भंडारी ने लायन गुरदीप सिंह कंग को मिले अवार्ड को लेकर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि बतौर चार्टर प्रधान वे क्लब के सभी सदस्यों के लिये सदैव प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं और आगे भी रहेंगे। इस अवसर पर रिजन चेयरपर्सन लायन कमल पाहवा, लायंस इंटरनैशनल 321-डी के पी.डी.जी लायन हरीश बंगा, पी.डी.जी लायन राजीव कुकरेजा के अलावा लायन लेडी रजनी बंगा, रिजन चेयरपर्सन लायन राजन बहल, लायंस प्रधान भारत भूषण कद, लायन हरमेश लाल कुलथम, लायन सुशील शर्मा, लायन बलविन्द्र सिंह, लायन अश्वनी बघानिया, लायन बलवंत सिंह संधर, लायन चमन लाल, लायन सुखबीर सिंह किन्नड़ा, लायन चरणजीत सिंह बटाला, लायन हरविन्द्र सिंह लांबा, लायन विनोद कुमार, लायन जोगा सिंह जोहल, लायन विपन हांडा, लायन सुखदेव राज, लायन हरविन्द्र सिंह जैद, लायन कुलविन्द्र सिंह सिद्धू, लायन राजीव खोसला पठानकोट, लायन संजीव गुप्ता पठानकोट, लायन विशाल जुलका आदि उपस्थित थे।
Previous articleमान ने गांव महेड़ू में मतदाताओं से साधा संपर्क
Next articleथाना गढ़ंशकर में भी दफ्तरी स्टाफ ने पौधारोपण कर ग्रीन चुनाव संबंधी ली शपथ