एसपी ओझा एवं दीप्ति ओझा को किया गया शॉल देकर सम्मानित
मोहाली,(राकेश राणा): रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल के अध्यक्ष एसपी ओझा ने आज अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के पहले दिन की शुरुआत वेव एस्टेट सेक्टर 85 मोहाली में चाय, मठ्ठी और बिस्कुट का लंगर लगाकर किया। लंगर की सेवा भाजपा नेता और रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल के सदस्य हरदेव सिंह उभ्भा ने की। सभा को संबोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष एसपी ओझा ने कहा कि क्लब के सदस्यों ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है। उसको वह पूरी लगन से निभाएंगे और क्लब को नई बुलंदियों तक ले जाएंगे। क्लब अध्यक्ष एसपी ओझा और उनकी पत्नी क्लब सदस्य दीप्ति ओझा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।हरदेव सिंह उभ्भा द्वारा इस मौके पर पहुंचे हुए विशिष्ट सज्जनों का धन्यवाद किया। इस मौके पर क्लब के सदस्य डीएस विरक, दीप्ति ओझा, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, भाजपा नेता गुलशन सूद, सुरिंदर कक्कड़, जोगिंदर भाटिया के इलावा बड़ी संख्या में सेक्टरवासी एवं वेव एस्टेट के कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Previous article‘जिंदगी को हां, नशे को ना’
Next articleजीवन को सुंदर, शांत बनाने वाले ज्ञान और ध्यान की कला प्रदान करते हैं केवल पूर्ण गुरु ही : साध्वी कृष्णा भारती