केएमएस कॉलेज की एनएसएस यूनिट द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर करवाए भाषण एवं कविता मुकाबले : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर 

दसूहा,(शौर्य प्रताप सिंह राणा): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई टी एंड मैनेजमेंट की एन.एस.एस यूनिट के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस को समर्पित राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों के बीच नशा मुक्त पंजाब के संबंध में भाषण एवं कविता मुकाबले करवाए गए। जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। उन्होंने बताया कि भाषण एवं कविता मुकाबले हमारी राष्ट्रीय भाषा हिंदी में करवाए गए। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एन.एस.एस यूनिट के वॉलंटियर्स और विद्यार्थियों द्वारा पंजाब की युवा पीढ़ी को भाषण एवं कविता के रूप से नशे से दूर रहने और दूसरों को भी नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नशे से होने वाले बुरे नुकसान और प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया। उन्होंने पंजाब की युवा पीढ़ी को अधिक से अधिक खेलों में शामिल होने, कसरत, योगा और मेडिटेशन करने और आगे आकर हमेशा जरूरतमंद लोगों की सहायता करते रहने के लिए प्रेरित किया। चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी, प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर, डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी और एन.एस.एस प्रोग्राम अफसर डॉ.राजेश कुमार ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जगरूप कौर, सोनम सलारिया, अमनप्रीत कौर, मनजीत, लखविंदर कौर, एन.एस.एस यूनिट के वॉलंटियर्स और विद्यार्थी उपस्थित थे।