होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): सिविल सर्जन डॉ.बलविंदर कुमार ने सीएचसी भूंगा में तैनात सर्जन डॉ.रणजीत सिंह को सराहनीय सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर राज्य से प्रशंसा पत्र प्राप्त करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हमारे जिले के लिए बड़े गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर समाज के सच्चे भागीदार हैं और हर समय समाज की सेवा करते हैं। डॉक्टर्स डे स्वास्थ्य पेशेवरों की कड़ी मेहनत और समर्पण को पहचानने और सराहना करने का एक विशेष दिन है। डॉक्टर न केवल मरीजों का इलाज और इलाज करते हैं, बल्कि देश में डॉक्टरों की भावी पीढ़ियों को शिक्षित और तैयार भी करते हैं। सिविल सर्जन ने डॉ.रणजीत सिंह को इसी तरह अपनी सेवाएं जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

Previous articleमातृ मृत्यु की समीक्षा के लिए मैट्रनल डैथ समीक्षा कमेटी की मीटिंग
Next articleभाजपा नेता चुघ बोले राहुल गांधी व कांग्रेस मांगे देश से सार्वजनिक माफी