होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): मीरी पीरी सेवा सिमरन क्लब रजि. होशियारपुर ने गुरुवाणी के फुरमान “पवन गुरु पानी पिता, माता धरति महतु||” के तहित चेयरमैन सरबजीत सिंह बड़वाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार हवा, पानी, जमीन और पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के मिशन के साथ “पौधे लगाओ और बचाओ” अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत मीरी पीरी सेवा सिमरन क्लब रजि. होशियारपुर और मैदान में सैर करने आने वाले नागरिकों के सहयोग से फुटबॉल ग्राउंड होशियारपुर के आस पास पौधे लगाए गए। जानकारी देते हुए सरबजीत सिंह बड़वाल चेयरमैन एवं महासचिव बलवीर सिंह सैनी ने कहा कि वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन, बढ़ता तापमान और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं का एकमात्र कारण पेड़ों की लगातार कटाई और नए पेड़ लगाने की कमी है, जो मानवता और संपूर्ण जाति के लिए खतरा है। येही कारण है कि आज मानुषय आबादी त्राहि त्राहि करने को मजबूर कर रही है,इसलिए नये वृक्षों के रोपण में तेजी लाना समय की मुख्य आवश्यकता है, जिस का अहिसास करते हुए मीरीपिरी सेवा सिमरन क्लब रजि. होशियारपुर द्वारा “पेड़ लगाओ और संरक्षित करो” अभियान के तहत बिजली बोर्ड होशियारपुर के फुटबॉल ग्राउंड में पौधे लगाए गए हैं। इस मौके पर गुरबिंदर सिंह पलाहा, कुलविंदर कौर, जसविंदर कौर, हरभजन सिंह फौजी, मैनेजर गुरमेज लाल बधन, गुरजीत सिंह भोगल, राम लाल, किरण कुमार, अशोक कुमार, केवल कुमार, सुरिंदर सिंह, परमिंदर सिंह, सुरिंदरपाल सिंह, कुलविंदर सिंह एडवोकेट दिलबाग बागी, ​​देविंदर ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Previous articleउच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए आयोजित किया जाता है प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस : डॉ. अनिता कटारिया
Next articleमीरी पीरी सेवा सिमरन क्लब ने मनाया श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी प्रकाश पर्व