दसूहा,(राजदार टाइम्स): स्थानीय जे.सी डी.ए.वी कॉलेज दसूहा में मिलिट्री टायर स्टेशन दसूहा के मालिक धर्मलाल ने कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए वाटर कूलर भेंट किया। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार महाजन ने धर्मलाल द्वारा कॉलेज के लिए किए गए,  इस दान कार्य की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने श्री धर्मलाल जी को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग बनाये रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर उनके साथ सेवादास, शुक्रमजीत सिंह एवं राकेश कुमार भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ में प्रोफेसर निवेदिका, रजिस्ट्रार डॉ.सीतल सिंह एवं कार्यालय अधीक्षक अशोक कुमार भी उपस्थित थे।

Previous articleकश्मीर घाटी से आतंकवाद का समूल नाश हो नवगठित एनडीए सरकार की प्राथमिकता : करवल/पलटा
Next articleगर्भवती महिलाओं के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सुझाई गई सभी जांचें कराना है बहुत जरूरी : डॉ.अनीता कटारिया