फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान ने आज गांव महेड़ू में मतदाताओं से संपर्क साधा। इस दौरान उन्होंने चुनावी सभा की और ग्रामीणों से पुरजोर अपील करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डा.राज कुमार चब्बेवाल को अधिक से अधिक वोट देकर विजयी बनाया जाये। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के वजूद को खत्म करना चाहती है। इसीलिए अरविंद केजरीवाल सहित आप की लीडरशिप को झूठे आरोप लगाकर जेल में डाला जा रहा है। देश के लोकतंत्र के लिए मोदी सरकार, बीजेपी और आरएसएस बड़ा खतरा हैं। इसलिए अब देश के मतदाताओं का कर्तव्य है कि वे मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए अपना बहुमूल्य वोट डालें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यदि डा.राज कुमार चबेवाल होशियारपुर सीट से सांसद बने हैं वे केंद्र के फंड से फगवाड़ा के गांवों का संपूर्ण विकास करवाएंगे। मतदाताओं ने भी आश्वासन दिया कि वे आम आदमी पार्टी को वोट देंगे क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य का बहुत विकास किया है और कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। इस अवसर पर सुखविंद्र सिंह पूर्व सरपंच, सतविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, पलविंदर सिंह, महिंदर सिंह, बलबीर चंद, कृष्ण लाल, सैफ अली, सरबजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
Previous articleजनरल व व्यय पर्यवेक्षक ने चुनाव संबंधी गठित विभिन्न सैलों का किया औचक निरीक्षण
Next articleलायन कंग को सर्वोत्तम सेवाओं के लिये मिला गवर्नर एक्सीलेंस अवार्ड