फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): आम आदमी पार्टी हलका विधानसभा फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान ने गांव भुल्लाराई व नानक नगरी का दौरा करते हुए दोनों गांवों के अधूरे पड़े विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने गांवों के गणमान्यों के साथ बैठक की और उनकी मुश्किलें सुनी तथा सभी समस्याओं का शीघ्र व उचित समाधान करवाने का आश्वासन दिया। जोगिन्द्र मान ने कहा कि फगवाड़ के ग्रामीण विकास में अब कोई कसर शेष नहीं छोड़ी जायेगी क्योंकि एक तरफ जहां पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार है तो वहीं होशियारपुर लोकसभा हलके से डा.राजकुमार चब्बेवाल के रूप में योग्य हलका सांसद भी है। पंजाब सरकार के अलावा सांसद निधि कोष से भी फगवाड़ा के विकास हेतु आवश्यक फंड की व्यवस्था करवाई जायेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि भुल्लाराई और नानक नगरी के जो भी अधूरे विकास कार्य हैं, उनकी रिपोर्ट तैयार करके ब्लाक विकास एवं पंचायत विभाग के जरिये विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजी जायेगी ताकि आवश्यक ग्रांट की व्यवस्था हो सके। जिसके बाद युद्ध स्तर पर विकास के काम शुरु करवाये जायेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ आप नेता हरमेश पाठक, सुरजीत कुमार भुल्लाराई, बिल्लू भुल्लाराई, विक्की नानक नगरी, राम लुभाया पंच नानक नगरी, सरवण सिंह दिओ सरपंच चहेड़ू, सुरजीत सिंह पंचायत सचिव और अमनदीप जे.ई बी.डी.पी.ओ दफ्तर फगवाड़ा आदि उपस्थित थे।

Previous articleपंजाब की आप सरकार लोगों को सेहत सुविधाएं देने में विफल : खन्ना
Next articleजालंधर उप चुनाव के बाद कार्पोरेशन चुनावों का ऐलान करे पंजाब सरकार : खोसला