फगवाड़ा, (शिव कौड़ा): वरिष्ठ महिला आप नेत्री प्रितपाल कौर तुली ने जालंधर कैंट से नवनियुक्त हलका इंचार्ज राजविंद्र कौर थियाड़ा से भेंट की। उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट करके श्रीमती थियाड़ा को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि उनकी नियुक्ति से इस विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को और ताकत मिलेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने राजविंद्र कौर थियाड़ा को हलका इंचार्ज बना कर महिलाओं के प्रति जो सम्मान दिखाया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी दोआबे की जालंधर और होशियारपुर सीट सहित पूरे पंजाब में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने जा रही है। चुनाव के बाद आप पार्टी के चुने हुए सांसद अगली लोकसभा में पंजाब की आवाज बन कर गर्जेंगे। इस अवसर पर उनके साथ गुरप्रीत कौर जंडू, अमनदीप कौर बाबा गदिया ने भी नवनियुक्त हलका इंचार्ज राजविंद्र कौर थियाड़ा को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Previous articleकैंब्रिज ओवरसीज स्कूल में किया गया इंटर-हाउस सलाद बार प्रतियोगिता का आयोजन
Next articleगांव रामपुर सुन्नड़ा में आयोजित चुनावी बैठक के दौरान मान व अन्य