कहा, किसानों के मुद्दे का समाधान मेरी जिम्मेदारी

दिल्ली,(राजदार टाइम्स): केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पंजाब भाजपा के नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि मुझे पहले ही जिम्मेदारी मिल चुकी हैप्रधानमंत्री मुझे जो भी मंत्रालय देंगे, मैं उसे स्वीकार करूंगा।चुनाव से कुछ समय पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए रवनीत बिट्टू लुधियाना से चुनाव हार गए हैं। इसके बाद भी उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। रवनीत बिट्टू ने कहा कि सांसद न होने पर भी मंत्री बनाए जाने से बड़ी कोई बात नहीं है… पीएम नरेंद्र मोदी जो भी कहते हैं, वह कभी अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटते। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुकाबले यूपी और बिहार को संभालना ज्यादा मुश्किल है, अगर वहां की स्थिति संभाली जा सकती है, तो पंजाब को भी आसानी से संभाला जा सकता है। बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस ने कभी पंजाब के लिए काम नहीं किया। पंजाब के हर जिले में नारकोटिक्स का दफ्तर होगा, किसानों का मुद्दा मेरी जिम्मेदारी है और मैं सुनिश्चित करूंगा कि इसका समाधान हो।

Previous articleकिसान सम्मान’ से तीसरे कार्यकाल की शुरुआत
Next articleकेएमएस कॉलेज के प्रिंसीपल, डॉयरेक्टर, नैक पीयर टीम के सदस्य व कॉलेज के विभिन्न विभागों के इंचार्ज