फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): प्रेम नगर सेवा सोसायटी और सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी द्वारा संयुक्त प्रयास करते हुए भारतीय स्टेट बैंक गुरु हरगोबिंद नगर के सहयोग से स्थानीय खेड़ा रोड स्थित सीनियर सिटीजन केयर सेंटर में एक कैंप लगाया गया। नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्रा की देखरेख में आयोजित कैंप के दौरान 51 जरूरतमंद लोगों के जीरो बैलेंस बचत खाते खोले गये। बचत खाता खुलवाने में घरेलू महिलाओं ने ज्यादा रुचि दिखाई। जीरो बैलेंस खाते के लाभ से अवगत करवाते हुए भारतीय स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर निर्मल सिंह सिद्धू ने बताया जीरो बैलेंस खाता धारक को ए.टी.एम कार्ड के साथ बिल्कुल फ्री और सुरक्षित इंटरनैट बैंकिंग की सुविधा भी प्राप्त होती है। इसके अलावा 10 चैक वाली चैकबुक और देश भर में कहीं भी खाता स्थानांतरित करवाने की सुविधा दी जाती है। उन्होंने बताया कि खाता धारक को पांच सौ रुपए का वार्षिक बीमा करवाने पर पांच लाख रुपए और एक हजार रुपए जमा करवा कर बीमा करवाने पर दस लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर भी मिलेगा। स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा की योजनाओं का लाभ भी लिया जा सकता है। अंत में मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने चीफ मैनेजर निर्मल सिंह सिद्धू के अलावा बैंक स्टाफ सुधीर कुमार व गौरव हंस का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सीनियर सिटीजन सोसायटी के प्रधान विश्वामित्र शर्मा, प्रेम नगर सेवा सोसायटी के प्रधान सुधीर शर्मा के अलावा राजन शर्मा, श्रीमान बहादुर, आर.आर चोपड़ा, चन्द्र प्रकाश, बी.डी शर्मा, चन्द्रमोहन नरूला, कुलदीप सिंह सिहरा, बलदेव शर्मा, मोहन लाल तनेजा, रमन नेहरा, रमेश गुजराती, सुरिन्द्र पाल, वरिन्द्र शर्मा, मनमोहन वालिया, राम रतन वालिया, सुधा बेदी, वंदना शर्मा आदि उपस्थित थे।

Previous articleस्कूल स्टाफ के साथ जैन परिवार के सदस्य
Next articleਪੰਜਾਬ ਭਾਜਪਾ ਵੱਲੋ ਕੀਤੀਆਂ ਗਈਆਂ ਨਵੀਆਂ ਨਿਯੁਕਤੀਆਂ