गुड़गांव के नूंह में बस आग दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु होना अत्यंत दुखदायी : अविनाश राय खन्ना

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा संसद अविनाश राय खन्ना ने गुड़गांव के नूंह में श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लग जाने से बस में ही जल कर मारे गए श्रद्धालुओं की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। खन्ना ने मृतकों के परिवारों से अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की कि इन परिवारों को इस दुःख को झेलने की हिम्मत दें और मृतकों की आत्मा को शांति दे। खन्ना ने इस दुर्घटना में आग की चपेट में आने से घायल हुए अन्य लोगों की जल्द कुशलता की कामना करते हुए कहा कि इस दुर्घटना में जो लोग मरे हैं उनके परिवारों के लिए यह कभी न पूरी होने वाली क्षति है परन्तु फिर भी प्रदेश सरकार मृतकों के परिवारों को तथा इस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए लोगों को बनता मुआवजा दे।

Previous articleसिविल सर्जन डॉ.बलविंदर कुमार डमाणा द्वारा एसडीएच दसूहा की चेकिंग
Next articleस्वीप के तहत दिव्यांग वोटरों वोट के अधिकार का प्रयोग के लिए किया प्रोत्साहित