गांव डुमेली में मतदाताओं ने आप नेताओं को दिया झाड़ू फेर जीत दिलाने का भरोसा
फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): गांव डुमेली में होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार चब्बेवाल के पक्ष में चुनावी सभा की गई। जिसमें विधानसभा हलका इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान के अलावा डा.राजकुमार चब्बबेवाल के भाई डा.जतिन्द्र कुमार चब्बेवाल के अलावा जोगिंद्र सिंह मान के पुत्र हरजी मान, जिला अध्यक्ष ललित सकलानी, वरिष्ठ नेता दलजीत राजू दरवेश पिंड, मार्किट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन तविंद्र राम विशेष रूप से उपस्थित रहे। जोगिंद्र सिंह मान और अन्य आप नेताओं ने ग्रामीणों को बताया कि डा.राजकुमार चब्बेवाल एक सुशिक्षित और बुद्धिमान नेता हैं जो हलके की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे। केंद्रीय निधि से बड़े पैमाने पर गांवों का विकास किया जाएगा। उन्होंने गांव डुमेली को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करवाने की बात भी कही। बैठक के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाते हुए कहा कि इस बार एक जून को झाड़ू का बटन दबा कर डा.चब्बेवाल को झाड़ू फेर जीत दिलाई जायेगी। इस अवसर पर अवतार सिंह पूर्व सरपंच पंडवा, ब्लाक अध्यक्ष वरुण बंगड़ चक हकीम, फौजी शेरगिल ब्लाक अध्यक्ष, देसराज झमट ब्लाक अध्यक्ष, बिंदर ब्लाक अध्यक्ष, कुलवीर सिंह ब्लाक अध्यक्ष, केशी गंडवा, अमरेंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह, गोरा हरदासपुर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Previous articleगांव रामपुर सुन्नड़ा में आयोजित चुनावी बैठक के दौरान मान व अन्य
Next articleजोगिन्द्र पाल बेदी बने आम आदमी पार्टी के ब्लाक प्रधान