अरमान ने जज बनने का पूरा किया अरमान
कहा, युवा पीढ़ी पूरी लगन से पढ़ाई कर बने श्रेष्ठ नागरिक
दातारपुर,(एसपी शर्मा): नजदीक के गांव नगर के सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर रामलाल संधू की बेटी ने अपनी कड़ी मेहनत से कुछ ऐसी ईबारत लिखी कि समूचे ईलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। नन्ही अरमान जब टीवी पर किसी मुकदमे में जज के किरदार को देखती थी तो उससे प्रभावित होकर घर में माता-पिता के साथ चर्चा करते हुए हमेशा जज बनने की ख्वाहिश ही रखती थी। माता-पिता भी उसे प्रोत्साहित करते थे, बस फिर क्या था, अरमान संधु ने कड़ी मेहनत की और अपने अरमानों को परवाज़ देते हुए उस समय सफल हो गई, जब दो दिन पहले घोषित पब्लिक सर्विसेज कमीशन द्वारा ज्यूडिशियल ब्रांच हेतु उम्मीदवार चयन परीक्षा में सफलता का परचम फहराते हुए कामयाबी हासिल की और जो ठाना था, वह कर दिखाया। गौर हो कि अरमान संधु के पिता राम लाल संधू सेवा निवृत्त चीफ इंजीनियर हैं तो माता कमलेश शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। भाई हिमांशु एक्सियन व भाभी रीमा डाक्टर हैं। बातचीत करते हुए अरमान ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपने शिक्षकों तथा ईश्वर को देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी पूरी लगन से पढ़ाई करें और श्रेष्ठ नागरिक बनें। अरमान संधु की इस उपलब्धि पर महामंडलेश्वर महंत रमेश दास, प्रिंसिपल दिनकर पराशर, शिक्षाविद सतपाल शास्त्री, रणजीत संधु, डॉ.बलदेव संधु, कैप्टन रविंद्र शर्मा, इंका नेता अनिल कुमार बिट्टू, नंबरदार करतारा राम संधु, सरपंच दिलबाग सिंह ने खुशी जताई एवं अरमान संधु के उज्जवल भविष्य की कामना की।