होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): श्री गुरु रविदास पब्लिक स्कूल (रजि.) चूहड़वाली से गुरु रविदास साधु कम्युनिटी सोसायटी (रजि.) पंजाब के अध्यक्ष संत सरवन दास, अध्यक्ष संत निर्मल दास बाबा जोड़े, महासचिव संत इंदर दास शेख व अन्य संत महांपुरशों के नेतृत्व में होशियारपुर पहुंचे। हजरत साईं गीता शाह कादरी गद्दी नशीन हजरत पीर गोंसपाक ग्यारवी वली सरकार के संरक्षण में स्थानीय भंगीचौ पुल पर बेगमपुरा टाईगर फोर्स द्वारा दमडी शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जानकारी देते हुए बेगमपुरा टाईगर फोर्स के चेयरमैन तरसेम दीवाना ने बताया कि इस दामड़ी शोभा यात्रा का नेतृत्व पांच प्यारों द्वारा किया जा रहा था व गुरु साहिब के स्वरूप को पालकी में सुशोभित किया गया था। बेगमपुरा टाईगर फोर्स की तरफ से श्रद्धालुओं को शीतल पेय का लंगर परोसा गया और संत महापुरुष को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि यह ऐतिहासिक दामड़ी शोभा यात्रा चूहड़वाली से आदमपुर भोगपुर, बुलोवाल, होशियारपुर, माहिलपुर, गढ़शंकर होते हुए श्री गुरु रविदास सदन से श्री चरणचोह गंगा खुरालगढ़ साहिब तक पहुंचेगी। इस मौके पर बेगमपुरा टाईगर फोर्स दोआबा के अध्यक्ष नेकू अजनोहा, जिला अध्यक्ष हैप्पी फतेहगढ़, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश कुमार शेरगढ़, रवि सुंदर नगर, राकेश कुमार भट्टी, साबी डीजे, पवन कुमार बधान, रवि हरखोवाल, महिंदर पाल बधान, हरमन सिंह बिल्ला, भुपिंन्द्र कुमार बधान, पिंदर दविदा अहिराणा आदि मौजूद थे।