दसूहा,(राजदार टाइम्स): सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की अपार कृपा से संत निरंकारी मिशन की शाखा दसूहा के संत निरंकारी सत्संग भवन भट्टी का गांव में बाल समागम का आयोजन 16 जून को किया जा रहा है। जानकारी देते हुए शाखा के संयोजक डा.एस.पी सिंह ने बताया कि इस बाल समागम में बच्चों द्वारा मिशन की शिक्षाओं पर आधारित भक्ति गीत,सोलो गीत,ग्रुप गीत, नाटक, कविताएं ,विचार, अंताक्षरी, गिद्दा–भांगड़ा के अतिरिक्त अंग्रेजी भाषा में भी अपने भाव प्रकट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंधी बच्चों में भारी उत्साह पाया जा रहा है तथा 100 के करीब बच्चे इस समागम में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बच्चों को सम्मानित किया जाएगा तथा उनके लिए रिफ्रेशमेंट तथा लंगर का भी विशेष प्रबंध किया जाएगा। इसी शाखा में 23 जून को बच्चों का जोनल स्तरीय समागम भी करवाया जा रहा है जिसमें पूरे जोन की अलग-अलग शाखाओं से बड़ी गिनती में बच्चे भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बहन अनु बाला लुधियाना प्रचारक के रूप में विशेष तौर पर उपस्थित होंगे।

Previous articleआरटीओ रविंदर सिंह गिल
Next articleਬਿਜਲੀ ਦਰਾਂ ਵਿੱਚ ਵਾਧਾ ਕਰਨਾ ਨਿੰਦਨਯੋਗ