होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): लोकसभा सीट होशियारपुर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा.राज कुमार ने हलका वासियों के आशीर्वाद से नामांकन पत्र भरा। इस दौरान हजारों समर्थक भी डा.राज के साथ रहे। बाबा साहिब डा.भीमराव अंबेडकर चौक (बस स्टैंड चौक) पर बाबा साहिब को नमन करके नामांकन पत्र भरने के लिए रवाना हए। डा.राज को बड़ी संख्या में हलका वासियों का साथ मिलने से कार्यक्रम रैली का रुप धारण कर गया। युवाओं के साथ-साथ बड़े-बुजुर्गों ने भी मौके पर पहुंच कर डा.राज को कामयाबी का आशीर्वाद दिया। डा.राज ने कहा कि इसी जोश के साथ हम विकास कार्य एवं हलके की बेहतरी के लिए कार्य करते रहेंगे। नामांकन पत्र भरने दौरान एकत्रित हुए हलका वासियों का धन्यवाद करते हुए डा.राज ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके हलके के लोग उनसे दिल से जुड़े हुए हैं और यह इकट्ठा इस बात की गवाही दे रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार आज भारी इकट्ठ के बीच डा.राज ने नामांकन पत्र भरा है उसी जोश एवं उत्साह से हम सभी 1 मई को उनके हक में मतदान करके 4 जून को इसी उत्साह के साथ जीत का जश्न मनाएंगे। उन्होंने भी रैली में पहुंचे लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने जिलाधीश कम जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल को नामांकन पत्र भेंट किया।इस मौके पर शाम चौरासी विधायक डा. रवजोत सिंह, विधायक जसवीर सिंह राजा, विधायक दसूहा एडवोकेट करमवीर घुम्मन, विधायक एडवोकेट हरपाल सिंह श्री हरिगोबिंदपुर, मुकेरियां इंचार्ज प्रो.जीएस मुल्तानी, करमजीत कौर जिला योजना बोर्ड चेयरपर्सन,भुल्लथ इंचार्ज एडवोकेट हरसिमरन, फगवाड़ा इंचार्ज जोगिंदर सिंह मान के पुत्र हैरीमान, लोकसभा इंचार्ज हरमिंदर बख्शी,डा. जतिंदर कुमार, मैडम सोनिया, डा.इशांक के साथ-साथ बड़ी

Previous articleखाटी धाम में हर्षोल्लास के साथ मनाया भगवान परशुराम जयंती महोत्सव
Next articleਬੱਸੀ ਕਲਾਂ ਸਕੂਲ ’ਚ ਸਵੀਪ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਤਹਿਤ ਲਗਾਇਆ ਮੇਲਾ